Alum., Anac., Ars., Bell., Canth., Carb-Veg., Helo-s., Hydrog., Hyos., Ignis-alc., Lach., Lyss., Manc., Mand., Op., Orot-ac., Plat., Positr., Psil., Sal-fr., Sil., Stram., Sulph., Verat.
इस रूब्रिक में 3 शब्द हैं और उनके अर्थ इस प्रकार हैं
Delusion
को इस लिंक पर जाकर समझें।
https://drpradeepmrt.blogspot.com/p/delusion.html
Possessed
Adjective
Controlled by something such as an idea, or an evil spirit, or a passion
किसी जुनून या किसी विचार या किसी बुरी आत्मा जैसी चीज से नियंत्रित।
Being
Noun
The quality or state of having existence
होना
अर्थात रोगी का मानना है कि उसे पर किसी बुरी आत्मा का या किसी विचार का या किसी जुनून का इस कदर प्रभाव है या यू कहे की नियंत्रण है कि वह अपने सामान्य जीवन को नहीं जी पा रहा है जैसा वह पहले था अब वैसा नहीं रहा है और उसके रोग ने उसे पर पूरी तरह से नियंत्रण कर लिया है अब वह उसी प्रकार कार्य कर पा रहा है जैसा उसका रोग उसे करने दे रहा है अब वह स्वतंत्रता से अपना जीवन नहीं जी पा रहा है जैसा वह पहले कभी जीता था।
एक रोगी ने बताया की उसके शरीर पर एक बुरी आत्मा या कहें कि भूत का कब्जा है, जो कि उसे खुश नहीं रहने देता कुछ ना कुछ टेंशन देता रहता है और उसे परेशान रखता है उसे भूत के कारण ही वह अपनी बीमारी पर ध्यान नहीं दे पा रहा है वह भूत उसे परहेज नहीं करने देता और वही सब खाने के लिए प्रेरित करता रहता है जो वस्तुएं उसको नहीं खानी चाहिए।
उसका रोग उसे कुछ ऐसा नहीं करने दे रहा जो वह करना चाहता है बल्कि वह उसे करना पड़ता है जैसा उसका रोग उसे करवाना चाहता है।
जैसे एक रोगी कहता है, "मेरी बीमारी मुझे सोने नहीं दे रही है मेरा मन इसी में अटका है बस इसी को ही सोच रहा हूं ध्यान इसी में लगा हुआ है और इसके अलावा मैं कुछ नहीं कर पा रहा हूं।"
No comments:
Post a Comment
To comment become a member of this blog