Noun
Fanatic behaviour
कट्टर व्यवहार
Fanaticism is extreme enthusiasm and devotion towards a controversial matter.
कट्टरता किसी विवादास्पद मामले के प्रति अत्यधिक उत्साह और समर्पण है।
कट्टरता किसी विशेष विचारधारा, विश्वास या उद्देश्य के प्रति अत्यधिक और निर्विवाद समर्पण या उत्साह को कहते है।
इसमें अक्सर विरोधी दृष्टिकोणों या साक्ष्यों पर विचार किए बिना सिद्धांतों या विश्वासों का कठोर पालन शामिल होता है।
कट्टरपंथी तीव्र जुनून और समर्पण का प्रदर्शन कर सकते हैं, कभी-कभी अपने विश्वासों को बढ़ावा देने या उनका बचाव करने के लिए कट्टरपंथी या चरमपंथी कार्यों का सहारा लेते हैं।
जबकि कट्टरता एक समूह के भीतर एकता और प्रतिबद्धता को बढ़ावा दे सकती है, यह असहिष्णुता, संघर्ष और हिंसा को भी जन्म दे सकती है, जो सामाजिक सद्भाव और तर्कसंगत सोच वालो के लिए महत्वपूर्ण चुनौतियां पेश करती है।
इस तरह के व्यक्तियों मे देखने को मिलता है कि यदि उनके इस उत्साह व समर्पण के विरोध मे कुछ कहा जाए या फिर एक स्वस्थ चर्चा करने का प्रयास किया जाए तब ऐसे लोग उग्र हो जाते हैं उनके हाव भाव व शब्दो मे एक उग्रता दिखाई देती है। वे अपनी उस धारणा या उससे संबंधित व्यक्तित्व या व्यक्तियों के विरोध को बर्दाश्त नही कर पाते हैं और आपे से बाहर होते नजर आते हैं।
मुख्यतः धार्मिक, जातीय व राजनीतिक कट्टरवाद सामान्यतः समाज में परिलक्षित होता है।
कुछ अन्य प्रकार के कट्टरवाद भी हो सकते हैं।
उदाहरण के तौर पर एक व्यक्ति जो पेशे से चिकित्सक है
उनसे यदि कोई उनकी पैनी के खिलाफ कुछ कह दे तो नाराज हो जाते है और इतना अधिक क्रोध मे भर जाते है कि काफी बार लडने तक लगते हैं।
एक अन्य उदाहरण से समझने का प्रयास करते है आजकल कुछ धार्मिक गुरू गम्भीर अपराध के आरोप में जेल मे बंद हैं परन्तु उनके समर्थक यह मानने को तैयार नही होते कि उनके गुरूजी ने ये अपराध किए है , वे इसके पीछे अलग अलग कारण बताते है और यदि उनकी बात काट दी जाए तो उग्र हो जाते हैं।
एक महिला रोगी जो एक विशेष राजनीतिक पार्टी का समर्थन करती है उनसे मैने जानबूझकर उनकी पार्टी के नेता पर लग रहे आरोपी का जिक्र किया तो वे उग्र हो गई और बोली कि यह सब राजनीतिक विद्वेष के कारण किया जा रहा है, वह पार्टी और उसके नेता बिल्कुल ईमानदार है। जबकि वह उस पार्टी मे कोई सक्रिय सदस्य नही है पर फिर भी उनका इस तरह का कट्टरवाद, मेरे द्वारा उन्हे पहले ही दी गई दवा Lachesis के चुनाव की सटीकता को दर्शा रहा था। और थोडे समय बाद उनमें एक बदलाव आया कि अब वे उग्र नही होती है, हालांकि वे अभी भी उस पार्टी की समर्थक हैं।
No comments:
Post a Comment
To comment become a member of this blog