Blog Archive

Exhilaration

Noun

State of being very happy and excited

अत्यंत प्रसन्न व उत्साहित होने की स्थिति। उल्लास उत्साह और प्रफुल्लता। 

जैसे कोई सागर की लहरों पर तैर रहा हो, ऐसी प्रफुल्लता जो कोई व्यक्ति उसे समय अनुभव करता है जब वह भीतर से अत्यधिक खुशी महसूस कर रहा हूं और वह खुशी हंसी के रूप में बाहर प्रकट होती है और इस हंसी को काबू में करना कठिन हो जाता है।

जैसे कोई व्यक्ति अपनी किसी परीक्षा में मनचाहा परिणाम प्राप्त कर ले तब वह जो उल्लास व उत्साह का अनुभव करेगा वही exhilaration होता है।

कई बार देखने में आया है कि इस प्रकार की प्रफुल्लता संक्रामक होती है, प्रफुल्लित व्यक्ति अपने आसपास स्थित व्यक्ति प्रफुल्लित कर देता है उसके उल्लास को देखकर महसूस कर कर दूसरा व्यक्ति प्रफुल्लित हुए बिना नहीं रह पाता। यह आमतौर पर व्यक्ति को गर्म जोशी व खुशी से भर देता है। 

यह खुशी इतनी अधिक हो जाती है कि बाहर निकल रही है, बाहर परिलक्षित हो रही है, दूसरों को भी महसूस हो रही है, टपक रही है जैसे भीतर खुशी का सैलाब उमड़ रहा हो।

जब एक होमियोपैथिक चिकित्सक अपने किसी रोगी के असाध्य रोग अथवा किसी गम्भीर रोग को साध लेता है, अर्थात रोग पर विजय प्राप्त कर लेता है और रोगी व्यक्ति को रोग मुक्त करवा देता है, उसे पल वह जो खुशी अनुभव करता होता है वही exhilaration है।

No comments:

Post a Comment

Message for Readers

यदि इस ब्लॉग पर उपलब्ध जानकारी आपको अच्छी लगे तो कमेंट अवश्य करें व ब्लॉग के बारे मे अपने मित्रो को भी बताएं, होमियोपैथी के इस गूढ़ ज्ञान को हर होम्योपैथ तक पहुँचाने मे हमारा सहयोग करें। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि होम्योपैथी के विकास मे सहयोगी बनें। धन्यवाद

Featured Post

Clinical Case: Aconite Napellus for Fever

एक रोगी जो पेशे से एक singer है वह अपने ससुराल मे चार दिन के लिए रहने आई थी यहां आकर तबीयत खराब हो गई। उनसे फोन पर बात हुई। Pt.- Hello Dr आप...