यहां पर दो रूब्रिक हैं जो निम्नलिखित है-
1 Coquettish too much
2 Coquettish not enough
पहले हम प्रथम रूब्रिक को समझने का प्रयास करते हैं।
Coquettish too much
इस रूब्रिक मे 3 शब्द है जिनके अर्थ निम्नवत हैं।
Coquettish
Adjective
Affecting shyness or modesty to attract interest of opposite sex.
A person who mixes freely with the person of opposite sex, without intention of getting married.
विपरीत लिंग को प्रभावित/आकर्षित करने के लिए शर्मीलेपन या नम्रता से बर्ताव करना।
एक ऐसा व्यक्ति जो विपरीत लिंग के व्यक्ति के साथ घुल-मिल कर इस प्रकार व्यवहार करता है कि उसे अपनी ओर आकर्षित कर सके, जबकि वह उससे स्थायी संबंध नहीं बनाना चाहता बस कुछ क्षणिक अवधि के लिए आकर्षित करना चाहता है।
Too
Adverb
More than what is good or allowed or possible etc
जो संभव हो या उचित हो उससे अधिक
Much
Adverb
To a great degree
बडी सीमा में
उपरोक्त अर्थ जानने के बाद हम यह कह सकते है कि जब रोगी व्यक्ति के व्यवहार में यदि विपरीत लिंग के व्यक्ति के सामने स्वयं को आकर्षक रूप से प्रस्तुत करने का गुण पाया जाता है तब हम इस रूब्रिक का प्रयोग कर सकते हैं।
यह व्यक्ति अपने सामने वाले के साथ काफी घुल-मिल कर नम्रता से और अदा (नखरेबाज) तरीके से प्रकट होता है, उसका ध्येय है सामने वाले को प्रभावित करना। उसके अंदर यह गुण एक सामान्य व्यक्ति की तुलना मे बहुत ही अधिक होता है वह अक्सर विपरीत लिंग के व्यक्तियो के मध्य ही पाया जाता है। उसमे उसके ऐसे आचरण के प्रति न कोई झिझक होती है न भी कोई अपराधबोध। बल्कि वे ऐसा करके आनन्दित अनुभव करते हैं।
अब दूसरे रूब्रिक को समझने का प्रयास करते हैं।
Coquettish too much
इस रूब्रिक मे 3 शब्द है जिनके अर्थ निम्नवत हैं।
Coquettish
इसका अर्थ अभी हमने ऊपर जान लिया है
Not
Adverb
Used to form negative with verb
नही
Enough
Adverb
Sufficient
पर्याप्त
उपरोक्त अर्थ जानने के बाद हम यह कह सकते है कि जब रोगी व्यक्ति के व्यवहार में यदि विपरीत लिंग के व्यक्ति के सामने स्वयं को आकर्षक रूप से प्रस्तुत करने का गुण पर्याप्त मात्रा में नही पाया जाता है तब हम इस रूब्रिक का प्रयोग कर सकते हैं।
ऐसे व्यक्ति के अंदर विपरीत लिंग के व्यक्तियों के सामने प्रस्तुत होने में एक शर्मीलापन होता है और वह उनसे घुलना मिलना नहीं चाहता है। वह उनसे बचाना चाहता है और वह चाहता है कि उसे विपरीत लिंग के व्यक्ति के सामने ही न जाना पड़े । उसमे विपरीत लिंग के व्यक्ति को अपनी ओर आकर्षित करने की जो एक सामान्य योग्यता सभी मे सामान्यतः पाई जाती है वह भी नही होती है। वह झिझक महसूस कर रहा होता है। इसी कारण वह उस स्थान पर नही जाता जहां विपरीत लिंग के व्यक्ति हों।
No comments:
Post a Comment
To comment become a member of this blog