यह रूब्रिक दो शब्दो से मिलकर बना है जिनके अर्थ निम्नवत है।
Pompous
Adjective
Pretention of importance
Show of magnificence, puffed up with excessive pride
गरिमा का दिखावा करना
गर्व से भरा भव्यता का प्रदर्शन
Important
Adjective
Indicative of significant worth or valuable relationship
महत्वपूर्ण या मूल्यवान संबंध होने का सूचक
शब्दों के उपरोक्त अर्थ समझने के बाद यह स्पष्ट है कि यदि इन दोनो शब्दो को सम्मिलित रूप से पढ़कर सार्थक आशय निकालने का प्रयास किया जाए तो पाएंगे कि यह व्यक्ति स्वयं गर्व से भरकर स्वयं को अत्यधिक महत्वपूर्ण समझते हुए ऐसा प्रदर्शित कर रहा है कि वह एक गरिमामय व्यक्ति है, उसके प्रति एक विशेष व्यवहार अपेक्षित है
यह व्यक्ति समाज में एक ऐसा स्थान प्राप्त किए हुए है कि जो उसे बहुत महत्वपूर्ण व्यक्ति बना देता है। और इस कारण उसके साथ एक विशिष्ट व्यवहार (जो सामान्य लोगो से किए जाने वाले व्यवहार से भिन्न हो), किया जाए, क्योंकि वह कोई खास व्यक्ति है।
या उसका आपसे ऐसा कोई संबंध है कि जिस कारण आपको उसके लिये कुछ विशेष सुविधा या लाभ की व्यवस्था करनी चाहिए।
उदाहरण के तौर पर समझें
डाक्टर साहब हम तो आपके पुराने पेशेंट है हमारे लिए तो आपको अलग से व्यवस्था करनी चाहिए, या दवा का मूल्य कम करना चाहिए या बिना नम्बर के देख लेना चाहिए या ज्यादा देर वेट न कराना चाहिए या समय-असमय भी सेवा देनी चाहिए आदि।
एक रोगी फोन करता है कि डाक्टर साहब बोल रहे है मै फ्लां आफिस से फ्लां अफसर बोल रहा हूँ। कोई ऐसा समय बता दो जब मै आ जांऊ तो मुझे इंतजार न करना पड़े । या ऐसा भी कह सकता है कि क्या आप रविवार को (अवकाश के दिन) उसे दस मिनट दे सकते है, क्योंकि सप्ताह के अन्य दिनो मे उसका आफिस रहता है।
निम्नलिखित लिंक पर जाकर केस के माध्यम से भी बेहतर समझ पाऐंगे।
https://drpradeepmrt.blogspot.com/2023/06/vase-of-genito-urinary-tract-infection.html
No comments:
Post a Comment
To comment become a member of this blog