Blog Archive

Witty

Adjective

It suggests cleverness and quickness of mind.

Having good intellectual capacity; Mentally capable 

Wit is derived from Middle English word 'witen that means 'to know'

जब हम किसी को witty कहते हैं, तो हम आम तौर पर उसे चतुर हास्य का गुण बता रहे होते हैं। यह हमेशा से ऐसा नहीं रहा है।

Witty मूल रूप से बुद्धिमत्ता या अच्छे निर्णय को संदर्भित करता है।

वर्तमान समय में इस शब्द का प्रयोग सामान्यतः एक चतुर एवं हास्य से भरपूर व्यक्ति के लिए किया जाता है जो चतुराई से इस प्रकार गंभीर बातों को भी हास्य के रूप में कह देता है। 

परन्तु वास्तविकता में इस शब्द का मूल शब्द हैं wisdom जिसका अर्थ है बुद्धिमत्ता, यदि इस परिप्रेक्ष्य मे देखेंगे तो witty वह होता है जो तीक्ष्ण बुद्धि है, कुशाग्र बुद्धि।

Wit से ही बना है शब्द witness जिसका अर्थ भी होता है व्यक्तिगत ज्ञान जिसके कारण व्यक्ति को लेन-देन के समय उपस्थित रहने के लिए कहा गया ताकि वह लेन-देन होने की गवाही दे सके। 

Witty वह व्यक्ति है जो बुद्धिमान है और परिस्थितियों को देखकर उसे अच्छी तरह समझ पाता है। जिसकी बुद्धि तीव्रता से कार्य करने मे सक्षम होती है, इसी कारण ये हाजिर जवाब होता है।  और यह इस चतुराई से उतर देने मे सक्षम होता है कि सामने वाला व्यक्ति अवाक रह जाता है।




No comments:

Post a Comment

To comment become a member of this blog

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...