Noun
Someone who intrigue, to arouse the curiosity or interest of by unusual, new, or otherwise fascinating or compelling qualities, appeal strongly to, captivate
षड्यंत्रकारी
ऐसा व्यक्ति जो असामान्य, नए व आकर्षक, उत्सुकता जगाने वाले गुणों से जिज्ञासा व रुचि जगाने का प्रयास करता है या दबाव डालकर मनवाने की कोशिश करता है और ऐसा करके वह एक षड्यंत्र में फसाने की कोशिश करता है।
यह व्यक्ति इस प्रकार से प्रस्तुत होता है कि सामने वाला व्यक्ति इसकी बातों में आए बिना नहीं रह पाता है वह इस प्रकार की उत्सुकता पैदा कर देता है कि व्यक्ति स्वयं ही इसके जाल में फंसने के लिए तैयार हो जाए और उसे यह समझ भी ना आए कि वह जल में फसाया जा रहा है बल्कि वह तो ऐसा समझेगा कि यह मेरा कोई बहुत हितेषी है जो मेरे हित की बात कर रहा है। और इस कारण व्यक्ति इसके षड्यंत्र में आ जाता है। यह बातों से यह अपने बर्ताव से इस तरह का असर डालता है कि व्यक्ति इसके प्रति इतना सम्मोहित हो जाता है और वही करता है जैसा यह करवाना चाहेगा।
आजकल आपने बहुत सुना होगा कि लोग साइबर क्राइम करके बैंकों से सारी रकम उड़ा लेते हैं वह ऐसा कैसे कर पाते हैं जबकि आज के समय में सभी लोग इस बात से परिचित हो गए हैं कि लोग यह षड्यंत्र कर रहे हैं फिर भी व्यक्ति इस प्रकार से बातों में सम्मोहित कर लेता है इस तरीके से उलझा लेता है कि आप षड्यंत्र का शिकार हो जाते हैं और आपको पता भी नहीं चलता जब आपको इस बात का एहसास होता है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है ऐसे ही व्यक्ति intriguer होते हैं।
इस प्रकार का रोगी सामने वाले के मन मे कौतुहल/उत्सुक्ता पैदा करने का प्रयास करता है।
जैसे एक रोगी जो खांसी जुकाम की दवा लेने आया था कहता है कि डॉक्टर साहब वैसे तो मुझे और भी बीमारी है पर आप पहले मेरी खांसी ठीक करो, फिर मै और भी बीमारियों का इलाज करवाऊंगा।
हमने पूछा, आप बता दीजिए क्या क्या दिक्कत है, तो कहता है कि नहीं वो बाद मे देखेंगे आप पहले खांसी की दवा दीजिए।
No comments:
Post a Comment
To comment become a member of this blog