If you are Ardent, you are passionate about something.
Word Ardent is derived from Latin Word ARDERE which means " to burn'
The word literally means "burning" or "glowing"
characterized by warmth of feeling typically expressed in eager zealous support or activity
जोशीला
इस शब्द का शाब्दिक अर्थ है "जलना" या "चमकना"
सामान्यतः उत्साहपूर्ण गतिविधि अथवा समर्थन में गर्मजोशी की भावना के तौर पर व्यक्त होना इसकी विशिष्टता होती है
वास्तव में यह शब्द युद्ध में रत सैनिकों के लिए प्रयोग किया गया था जो युद्ध में विजय का प्रण लेकर तब तक युद्ध लड़ते रहे जब तक वे या तो मर गए या विजयी हो गए।
इस शब्द के अर्थ से यह स्पष्ट होता है कि ये व्यक्ति किसी काम को करने में इतने उत्साहित हो जाते हैं कि पूरे मनोयोग से कुछ कार्य की पूर्ण करने में लग जाते हैं और जब तक उस कार्य को पूर्ण नहीं करते तब तक नहीं रुकते, न थकते। उस उद्देश्य की पूर्ति के लिए ये दिन रात एक कर देते हैं और तब तक निरंतर कार्य करते रहते हैं जब तक उस उद्देश्य को प्राप्त ना कर ले। यहां तक की उस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए ये खुद को भी खपा देते हैं । इन्हें यह भी होश नहीं रहता कि उस उद्देश्य की पूर्ति के बाद क्या यह उस काबिल बचे रहेंगे कि उस उद्देश्य के पूर्ण होने पर प्राप्त होने वाले आनंद को अनुभव कर सकें।
जैसे एक बच्चा जो आईएएस बनना चाहता है वह 20-20 घंटे पढ़ाई करता है और तब तक नहीं रुकता जब तक वह अपनी मंजिल को प्राप्त नहीं कर लेता है ऐसे बच्चे को हम Ardent कहेंगे।
No comments:
Post a Comment
To comment become a member of this blog