Blog Archive

Amativeness

Noun

It is an arousal of feeling of love or affection, mostly sexual

It is derived from Latin word  'Amare' which means to have affection for, love

यह वह स्थिति होती है जिसमें प्रेम या स्नेह की भावना बढ़ी हुई होती है, सामान्यतः यह शब्द यौन उत्तेजना के लिए प्रयोग किया जाता है। 
किंतु यह प्रेम की उत्तेजित स्थिति है जो आवश्यक नहीं कि यौन उत्तेजना हो बल्कि यह व्यक्ति के मन में उमड़ते स्नेह के कारण ही होता है कि यौन उत्तेजना प्रकट होती है। यह प्रेम प्राप्त करने का सुख चाहता है।

यह स्थिति भी स्वयं की संतुष्टि या तृप्ति तक ही सीमित होती है और तात्कालिक स्थिति होती है जो Amorous से इस प्रकार भिन्न होती है कि Amorous व्यक्ति का स्वभाव ही ऐसा होता है कि प्रेम प्राप्त करना चाहता है।

No comments:

Post a Comment

Message for Readers

यदि इस ब्लॉग पर उपलब्ध जानकारी आपको अच्छी लगे तो कमेंट अवश्य करें व ब्लॉग के बारे मे अपने मित्रो को भी बताएं, होमियोपैथी के इस गूढ़ ज्ञान को हर होम्योपैथ तक पहुँचाने मे हमारा सहयोग करें। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि होम्योपैथी के विकास मे सहयोगी बनें। धन्यवाद

Featured Post

Clinical Case: Aconite Napellus for Fever

एक रोगी जो पेशे से एक singer है वह अपने ससुराल मे चार दिन के लिए रहने आई थी यहां आकर तबीयत खराब हो गई। उनसे फोन पर बात हुई। Pt.- Hello Dr आप...