Embittered
Adjective
Very angry about something unjustified and unfair happened to him/her. He/She feels unhappy and angry with despair as a result of misfortune.
अपने साथ हुई किसी अनुचित और अन्यायपूर्ण घटना पर बहुत क्रोधित। दुर्भाग्य के कारण वह दुखी और क्रोधित महसूस करता है।
Exasperated
Having or showing strong feelings of irritation or annoyance
चिड़चिड़ापन या झुंझलाहट की तीव्र भावनाएँ होना या प्रदर्शित करना
अपने साथ हुई किसी अन्यायपूर्ण और अनुचित बात से बहुत क्रोधित होना। वह दुर्भाग्य, दुख और निराशा के साथ गुस्सा, चिड़चिड़ापन व झुंझलाहट के साथ एक कड़वाहट महसूस करता है। इस प्रकार कड़वाहट महसूस कर रहा है जैसे उसके मन मे शत्रुता व नाराजगी भावना है। उसके मन मे एक चिड़चिड़ापन है साथ मे एक प्रतिरोध का भाव है,
Nitric acid से उपचारित एक महिला ने बताया कि मैने पिछले 10 वर्ष से ऐलोपैथिक दवा नही खाई है न ही अपने घर मे आने दी है। दस वर्ष पहले मैने Depression के लिए इलाज करवाया था जिससे मुझे थायरॉइड व Arthritis हो गई। तब से मैने ऐलोपैथिक दवाई नही खाई।
👍👍
ReplyDelete