Blog Archive

Admiration excessive


यह रूब्रिक दो शब्दो से मिलकर बना है जिनके अर्थ इस प्रकार है 

Admiration 

Noun

A feeling of liking and respect for someone or something 

किसी व्यक्ति या वस्तु के  लिए अनुराग व आदर की भावना

Excessive 

Adjective 

Too much, extreme

बहुत अधिक, अत्यधिक

इस रुब्रिक का का अर्थ इस प्रकार होगा की किसी व्यक्ति के अथवा वस्तु के प्रति अत्यधिक अनुराग वह आदर की भावना का होना

रोगी के मन में किसी व्यक्ति अथवा वस्तु के प्रति अत्यधिक अनुराग व आदर की भावना होने के कारण वह उसकी बार-बार प्रशंसा करता है।जैसे

एक रोगी जो हमारे पास आने से पूर्व किसी अन्य चिकित्सक से उपचार करा रहे थे वह हमसे कहते हैं कि हम जिस डॉक्टर साहब से इलाज करा रहे थे वह हमें ठीक ना कर पाए हो परंतु डॉक्टर साहब है बहुत बढ़िया।

एक अन्य रोगी यह कहता है कि मैं प्रतिदिन आंवला जूस का प्रयोग करता हूं यह जूस पेट के लिए बहुत ही फायदेमंद है मुझे लगता है कि इसके प्रयोग करने से सभी को बहुत फायदा होगा और मैं सब को कहता हूं कि भाई आंवले का जूस बहुत ही बेहतरीन चीज है।

एक रोगी हमसे कहता है कि डॉक्टर साहब आपकी दवा बहुत ही बढ़िया है हमें इस से बहुत आराम हो रहा है, पर हम पूरी तरह ठीक नहीं हो पाए हैं।



3 comments:

Message for Readers

यदि इस ब्लॉग पर उपलब्ध जानकारी आपको अच्छी लगे तो कमेंट अवश्य करें व ब्लॉग के बारे मे अपने मित्रो को भी बताएं, होमियोपैथी के इस गूढ़ ज्ञान को हर होम्योपैथ तक पहुँचाने मे हमारा सहयोग करें। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि होम्योपैथी के विकास मे सहयोगी बनें। धन्यवाद

Featured Post

Clinical Case: Aconite Napellus for Fever

एक रोगी जो पेशे से एक singer है वह अपने ससुराल मे चार दिन के लिए रहने आई थी यहां आकर तबीयत खराब हो गई। उनसे फोन पर बात हुई। Pt.- Hello Dr आप...