Adjective
Someone who Commits adultery is called Adulterous
जो व्यभिचार करता हो वह व्याभिचारी कहलाता है।अपवित्र या प्रदूषित करने वाला।
सामान्यतया इस शब्द का अर्थ इस प्रकार समझा जाता है कि ऐसा व्यक्ति जो अपने पति अथवा पत्नी के अतिरिक्त किसी अन्य के साथ शारीरिक संबंधों में लिप्त हो ऐसे व्यक्ति को Adulterous जाता है व्यभिचारी कहा जाता है।
देखा जाए तो यह भी रिश्तो को प्रदूषित करना अथवा अपवित्र करना ही है।
जो व्यक्ति रिश्तो की पवित्रता को ना समझ कर ना बनाकर किसी ऐसे कार्य में लिप्त होता है जो रिश्तो की पवित्रता का हनन करते हैं रिश्तो की पवित्रता को दूषित करते हैं उस व्यक्ति को हम व्यभिचारी कहते हैं Adulterous कहते हैं।
इस शब्द को हम रोगी एवं डॉक्टर की दृष्टि से देखें तो ऐसा रोगी जो डॉक्टर व रोगी के रिश्ते की पवित्रता को प्रदूषित करता हो Adulterous की श्रेणी में रखा जा सकता है।
यह व्यक्ति चिकित्सक द्वारा चिकित्सा के लिए दिए गए आवश्यक निर्देशों का पालन करने में जानबूझकर कुछ ऐसी हरकतें कुछ ऐसे कृत्य करता है जिनसे यह स्पष्ट हो कि व्यक्ति Adulterous है।
जैसे एक रोगी जो स्वयं एक चिकित्सक है, उसने बताया कि मैं बहुत परेशान हूं इस परेशानी के चक्कर में मैं अलग-अलग डॉक्टर से दवाई ले लेता हूं कुछ समय इंतजार करता हूं। अगर मुझे आराम नहीं मिलता तो मैं स्वयं कोशिश करके, पढकर जो दवा समझ आती है वह भी खा लेता हूं और तय समय के बाद फिर उसी डॉक्टर के पास चला जाता हूं और उनकी जो दी गई दवाई है उसे भी खा लेता हूं, पर डॉक्टर को नहीं बताता हूं, कि जो दवाई उन्होंने मुझे दी है, उसके अतिरिक्त भी मैंने कोई दवाई खाई है।
👌👍
ReplyDelete