Blog Archive

Discrimination, lack of

 This rubric contains 3 words and their meanings are as follows

1 Discrimination

Noun

The act of perceiving a difference among persons places or things is called discrimination

व्यक्तियों, स्थानों व वस्तुओ मे भेद की पहचान व समझ पाने की क्रिया।

2 Lack

Verb

to be deficient

कमी होना 

3 Of

Preposition

का, की, के

अर्थात रुब्रिक इस प्रकार होना चाहिए कि रोगी मे व्यक्ति, वस्तु और स्थान मे भेद या अंतर करने की क्षमता मे कमी हो गई है।

अब वह भेद ही नही पा रहा है कि किन्ही दो वस्तुओं में या अवस्थाओं मे क्या अंतर है। अब सुख दुख मे भी भेद ही नही कर पा रहा है, अच्छे और बुरे का भेद भी नही नही कर पा रहा है। 

अब उसमे यह क्षमता कम हो गई है कि वास्तविकता को अवास्तविकता से अलग करके पहचान पाए। उसे यह भी फर्क समझ नही आ रहा कि जो उसे अनुभव हो रहा है वास्तव में हो रहा है या सिर्फ उसके ख्यालों में ही हो रहा है।

रोगी को यह भी पता नही चल पा रहा है कि जो दवा वह खा रहा है उससे उसके स्वास्थ्य मे कोई अंतर पड़ भी रहा है अथवा नहीं। उसे पता ही नही चल रहा पहले से तबीयत सुधर रही है या बिगड़ रही है ।




2 comments:

  1. अति सुंदर क्या बात है कितने अच्छे तरीके से समझाया आपने डॉक्टर साहब को धन्यवाद

    ReplyDelete

Message for Readers

यदि इस ब्लॉग पर उपलब्ध जानकारी आपको अच्छी लगे तो कमेंट अवश्य करें व ब्लॉग के बारे मे अपने मित्रो को भी बताएं, होमियोपैथी के इस गूढ़ ज्ञान को हर होम्योपैथ तक पहुँचाने मे हमारा सहयोग करें। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि होम्योपैथी के विकास मे सहयोगी बनें। धन्यवाद

Featured Post

Clinical Case: Aconite Napellus for Fever

एक रोगी जो पेशे से एक singer है वह अपने ससुराल मे चार दिन के लिए रहने आई थी यहां आकर तबीयत खराब हो गई। उनसे फोन पर बात हुई। Pt.- Hello Dr आप...