Blog Archive

Quarrelsome

Adjective

Apt or disposed to quarrel in an often petty manner, usually ready to quarrel

झगड़ा करने में  प्रवृत्त या सक्षम  आमतौर पर झगड़ा करने के लिए तैयार

झगड़ालू लोग अक्सर संवेदनशील होते हैं छोटी सी बात ही उन्हे परेशान कर देती है और कुछ परेशानी के कारण ही वे झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं।

जब भी कोई व्यक्ति झगड़ा करने पर उतारू हो रहा होता है वह केवल अपनी निजी प्राथमिकताओं को महत्व देता है और तथ्यों और तर्कों पर ध्यान नहीं करता।

कई बार आपने देखा होगा छोटे बच्चे जो आपस में झगड़ रहे होते हैं उनकी बातों को सुनकर आपको महसूस होगा की यह जिस बात पर लड़ रहे हैं उस बात मे कोई तथ्यपरक बात नहीं है बेवजह सिर्फ अपनी महत्वाकांक्षा या प्राथमिकता के लिए ही झगड़ रहे होते हैं ।

जैसे दो बच्चे झूला झूल रहे हैं तो तीसरा बच्चा वहां आकर कहने लगे कि मुझे भी झूलना है और यदि वे बच्चे उस बच्चे की बात ना माने और कहे  कि थोडी देर रुको हम उतर रहे हैं, तो वह झगड़ने लग जाएगा कि नहीं मुझे तो अभी झूलना तुम उतरो। तुम ही झूलते रहोगे, तुम्हारा ही अधिकार हो गया है, अभी उतरो तुम लोग पहले ही बहुत अधिक देर तक झूल चुके हो।

 रोगियों में भी ऐसा देखा गया है कि रोगी होने पर वह छोटी-छोटी बातों पर झगड़ने लगता है जैसे मां ने रोटी नहीं दी रोटी की जगह कुछ और दे दिया तभी वह झगड़ने लगे कि नहीं मुझे तो रोटी ही खानी थी यह क्यों दिया, जबकि मां कहती है कि बेटा अभी तू बीमार है अभी रोटी खाना तेरे लिए ठीक नहीं है पर फिर भी वह मानने को तैयार नहीं होता और झगड़ता रहता है।

कभी-कभी रोगी चिकित्सक से ही झगड़ने लगते हैं वह कहते हैं आपकी दवाई से मुझे आराम नहीं हो रहा आप कैसे डॉक्टर हो आप अच्छे दवाई क्यों नहीं दे रहे हो उनके  हाव भाव और बर्ताव से यह महसूस होता है कि वह दिए गए  परामर्श से संतुष्ट नही है और जिसके लिए वे डॉक्टर को कसूरवार मानते हैं।

झगड़ा करने वाले व्यक्ति के अंदर एक प्रकार से शिकायत करने की भी भावना होती है।

यह रुब्रिक तब प्रयोग करा जाएगा जब व्यक्ति सामान्यतया झगड़ालू हो रहा हो। यदि व्यक्ति किसी विशेष परिस्थिति में विशेष प्रकार से झगड़ालू हो रहा है तो उसके लिए हम इस रुब्रिक के अंतर्गत दिए गए sub rubrics  को तर्कपूर्ण ढंग से प्रयोग करेंगे। यदि sub rubrics मे कोई  रुब्रिक रोगी की अवस्था के अनुसार सटीक ना लग रहा हो तब हमें इस जनरल रुब्रिक का प्रयोग करना चाहिए। 


1 comment:

To comment become a member of this blog

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...