Noun
Perversely Persistent
दृढ़ आग्रही, दुराग्रही
It is a quality of sticking with something no matter what.
यह किसी एक विषय पर अड़े रहने की स्थिति है, चाहे वह कुछ भी हो ।
किसी विशेष वस्तु को प्राप्त करने के लिए दृढ़ संकल्पित होने की अवस्था को हम Pertinacity कहते हैं। यह दृढ विश्वास और जिद के साथ साहस का एक मिलाजुला रूप होता है। जिसमें व्यक्ति जिस वस्तु को पाने की जिद लगाए बैठा है उसको पाने के लिए हर संभव प्रयत्न करता है और जब तक उसे प्राप्त ना कर लेगा तब तक निरंतर प्रयासरत बना रहेगा।
किसी एक विषय वस्तु से इस प्रकार चिपक जाता है कि जब तक उसे हासिल ना कर लेगा उसी की रट लगाए रखेगा। उदाहरण के तौर पर
यदि कोई बच्चा है और उसके मन में यह आ गया की आइसक्रीम खानी है, तो जब तक उसे आइसक्रीम खाने को ना मिल जाएगी वह उसकी रट लगाए रखेगा जिद पर अड़ जाएगा कि आइसक्रीम दिलाओ आइसक्रीम दिलाओ रोएगा, चीखेगा, चिल्लाएगा, हर वो प्रयास करेगा जिससे उसे आइसक्रीम मिल सकती हो, और आइसक्रीम मिलते ही शान्त हो जाता है।
यदि एक व्यक्ति के मन में आ गया कि आज तो फलां व्यक्ति से मिलना है, वह उससे मिलने के लिए इरादे से घर से निकला और जहां वह उससे मिल सकता था उस स्थान पर पहुंचता है। वहां जाकर उसे पता लगे कि जिस व्यक्ति से मिलने वह आया है वह व्यक्ति वहां पर है नहीं, वह तो कहीं यात्रा पर गया है, तो वह उस स्थान की जानकारी लेकर उससे मिलने के लिए वही पहुंच जाएगा जहां वह व्यक्ति गया हो। पर तब तक न रुकेगा न थकेगा जब तक मिल न लेगा।
एक बच्चे को इस बात की जिद होती है कि उसके ताऊ जी जिनके पास वह रहता है, यदि बाहर कहीं गए हैं तो वह जिद पकड़ लेगा कि उन्हें वापस बुलाओ, रोएगा चिल्लाएगा, तब तक रोता रहता है जब तक वे वापस नहीं आ जाएंगे, उसे उनसे कोई काम नहीं है ऐसा नहीं है कि उनके साथ रहना है उनसे कुछ बात करनी है उनसे कुछ लेना है नहीं बस घर पर होने चाहिए वह घर से बाहर ना जाए, बच्चे को समझाने की लाख कोशिश भी बेकार रहती है, यदि उसे यह कहा जाए कि चलो तुम्हें उनके पास ले चलते हैं तब भी वह नहीं मानता और यही जिद पकड़े रहता है कि उन्हें यही बुलाओ।और जैसे ही वे घर आ जाते हैं तो तुरंत शांत हो जाएगा और फिर अपने काम में या खेल में लग जाएगा, उनके पास भी नहीं जाता, उसे उनसे कोई लगाव हो ऐसा नहीं है, बस बेवजह की जिद है।
👍👌🙏
ReplyDelete