Blog Archive

Sunday, October 29, 2023

Nux Vom Case of Colitis

एक 25 वर्षीय लड़की जो कोलाइटिस से पीड़ित थी और पिछले 1 माह से अंग्रेजी दवाइयां ले रही थी जिनके बाद भी उसको कोई लाभ नहीं हो रहा था बल्कि उसकी दिक्कत है और बढ़ने लगी थी अब उसको लगातार मिचली बनी हुई थी, बार-बार मल के लिए हाजत बन रही थी और motion loose होता है
Tongue mapped
पेट में कितनी गर्मी थी कि जैसे आग लगी हुई हो जैसे पेट फट ही जाएगा।
मुंह मे राल सी घुलती रहती है।
चक्कर आते हैं
कुछ पढने की कोशिश करने पर सिरदर्द हो जाता था
Mental exertion agg
हाथ पैर मे दर्द  जुकाम व गले मे irritation
कुल मिलाकर रोगी कठिन समस्या मे है।
मन करता है शान्त हो कर लेट जांऊ,  कोई बात न करे।
Quiet disposition 
यदि कोई मुझसे बोलता है तो चिड मचती है
Irritability spoken to when
भाई फोन करके हाल पूछता है तो गुस्सा आता है कि क्यो सवाल कर रहा है।
Anger answer when obliged to 
क्योंकि मै नही चाहती कोई मुझे परेशान करे।
Disturbed averse to being 
ऐसा लग रहा है मेरा सुख चैन छिन गया है ।
Del. bed, sold his bed, someone has

Nux Vomica 30 ने उसको समस्याओ से मुक्त  कर दिया। और एक सप्ताह मे वह 80% सुधर गई और एक माह मे पूर्ण स्वस्थ।

Lachesis Muta: Case of Vocal Cord Cyst

आज का केस एक 36 वर्षीय महिला का है 
जिसको वोकल कॉर्ड पर सिस्ट हो गई है । 
पिछले 6 महीने से उनको गला बैठने की शिकायत थी शुरुआत में उन्होंने सोचा कि  बहुत दिन तक प्रतिदिन आम पापड़ खाने के कारण गला बैठ गया ।
जोकि धीरे-धीरे ठीक हो जाएगा परंतु जब वह बहुत दिन तक (2 से 3 महीने ) भी ठीक नहीं हुआ तो उन्होंने डॉक्टर को कंसल्ट किया जिन्होंने कुछ दवाई दी जिनमें स्टीराइड भी थे उनको खाने से कुछ राहत मिल गई थी डॉक्टर ने रेस्ट करने के लिए कहा था थोड़े दिन राहत मिलने के बाद जब बहुत ज्यादा फायदा नहीं हुआ, उन्होंने किसी होम्योपैथिक डॉक्टर को भी दिखाया जिन्होंने उन्हें अपनी कुछ दवाइयां दी व कुछ Dr Reckwegs No. भी दिए जिनको लेने से उन्हें लगा कुछ दिन के लिए राहत मिल गई है 
परंतु  फिर भी ठीक नहीं हो पाई । इसके लिए उन्होंने फिर ईएनटी को कंसल्ट किया
जिसने लैरिंजोस्कोपी  की तो उसे मालूम चला कि इनकी वोकल कॉर्ड में सिस्ट है।
डॉक्टर ने उन्हें ऑपरेशन कराने की सलाह दी।

इनके एक रिश्तेदार का इलाज वोकल कॉर्ड पॉलिप के लिए मेरे पास पहले हो चुका है, वह ठीक हो गया था इसलिए उसने इन्हें मेरे पास आने की सलाह दी।

जब यह महिला आई इसने बताया की मुझे लगता था कि मैंने आम पापड़ खाया है बहुत दिन तक खाती रही हूं शायद इसीलिए मेरे गले की आवाज बैठ गई है 

और थोड़े दिन में ठीक हो जाएगी, पर यह ठीक नहीं हुई।
अब जब मैं बोलती हूं तो आवाज नहीं निकलती है, बोलने के लिए बहुत ज्यादा जोर लगाना पड़ता है, इस कारण मैं बहुत थक जाती हूं बोलते बोलते आवाज निकलने बिल्कुल बंद हो जाती है
मैंने पूछा फिर आप क्या करती हो
उन्होंने बताया कि जब आवाज निकाली बंद हो जाती है तो मैं चुप हो जाती हूं
 फिर मैं थोड़ी देर तक बिल्कुल कुछ नहीं बोलती
मैंने पूछा डॉक्टर ने बोलने के लिए मना किया होगा तो आप फिर भी बोलती हैं?
तो उसने जवाब दिया कि बच्चे छोटे हैं और बच्चों के साथ बोलना ही पड़ता है लेकिन मैं ध्यान रखती हूं,
खाने पीने में भी ध्यान रख रही हूं खट्टी चीजें ठंडी चीजें नहीं खा रही हूॅ।

Frivolous behaviour 
Carefulness
Perseverance 
Superstitious
Del. Wrong he has done
Del. Wrong he has suffered 

The key rubric that is directly applicable is


Loquacity, hoarseness; only kept in check by
Only medicine Lach

Lachesis 30  दी गई जिससे पहले सप्ताह में ही आवाज में बहुत आराम हो गया अब पेशेंट आराम से बोल पा रही है बोलने पर जो आवाज निकलने बंद हो जाती थी वह अब नहीं हो रही है।

Message for Readers

यदि इस ब्लॉग पर उपलब्ध जानकारी आपको अच्छी लगे तो कमेंट अवश्य करें व ब्लॉग के बारे मे अपने मित्रो को भी बताएं, होमियोपैथी के इस गूढ़ ज्ञान को हर होम्योपैथ तक पहुँचाने मे हमारा सहयोग करें। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि होम्योपैथी के विकास मे सहयोगी बनें। धन्यवाद

Featured Post

Clinical Case: Aconite Napellus for Fever

एक रोगी जो पेशे से एक singer है वह अपने ससुराल मे चार दिन के लिए रहने आई थी यहां आकर तबीयत खराब हो गई। उनसे फोन पर बात हुई। Pt.- Hello Dr आप...