Blog Archive

Sunday, October 29, 2023

Nux Vom Case of Colitis

एक 25 वर्षीय लड़की जो कोलाइटिस से पीड़ित थी और पिछले 1 माह से अंग्रेजी दवाइयां ले रही थी जिनके बाद भी उसको कोई लाभ नहीं हो रहा था बल्कि उसकी दिक्कत है और बढ़ने लगी थी अब उसको लगातार मिचली बनी हुई थी, बार-बार मल के लिए हाजत बन रही थी और motion loose होता है
Tongue mapped
पेट में कितनी गर्मी थी कि जैसे आग लगी हुई हो जैसे पेट फट ही जाएगा।
मुंह मे राल सी घुलती रहती है।
चक्कर आते हैं
कुछ पढने की कोशिश करने पर सिरदर्द हो जाता था
Mental exertion agg
हाथ पैर मे दर्द  जुकाम व गले मे irritation
कुल मिलाकर रोगी कठिन समस्या मे है।
मन करता है शान्त हो कर लेट जांऊ,  कोई बात न करे।
Quiet disposition 
यदि कोई मुझसे बोलता है तो चिड मचती है
Irritability spoken to when
भाई फोन करके हाल पूछता है तो गुस्सा आता है कि क्यो सवाल कर रहा है।
Anger answer when obliged to 
क्योंकि मै नही चाहती कोई मुझे परेशान करे।
Disturbed averse to being ऐसा सग रहा है मेरा सुख चैन छिन गया है ।
Del. bed, sold his bed, someone has

Nux Vomica 30 ने उसको समस्याओ से मुक्त  कर दिया। और एक सप्ताह मे वह 80% सुधर गई और एक माह मे पूर्ण स्वस्थ।

4 comments:

To comment become a member of this blog

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...