एक 25 वर्षीय लड़की जो कोलाइटिस से पीड़ित थी और पिछले 1 माह से अंग्रेजी दवाइयां ले रही थी जिनके बाद भी उसको कोई लाभ नहीं हो रहा था बल्कि उसकी दिक्कत है और बढ़ने लगी थी अब उसको लगातार मिचली बनी हुई थी, बार-बार मल के लिए हाजत बन रही थी और motion loose होता है
Tongue mapped
पेट में कितनी गर्मी थी कि जैसे आग लगी हुई हो जैसे पेट फट ही जाएगा।
मुंह मे राल सी घुलती रहती है।
चक्कर आते हैं
कुछ पढने की कोशिश करने पर सिरदर्द हो जाता था
Mental exertion agg
हाथ पैर मे दर्द जुकाम व गले मे irritation
कुल मिलाकर रोगी कठिन समस्या मे है।
मन करता है शान्त हो कर लेट जांऊ, कोई बात न करे।
Quiet disposition
यदि कोई मुझसे बोलता है तो चिड मचती है
Irritability spoken to when
भाई फोन करके हाल पूछता है तो गुस्सा आता है कि क्यो सवाल कर रहा है।
Anger answer when obliged to
क्योंकि मै नही चाहती कोई मुझे परेशान करे।
Disturbed averse to being ऐसा सग रहा है मेरा सुख चैन छिन गया है ।
Del. bed, sold his bed, someone has
Nux Vomica 30 ने उसको समस्याओ से मुक्त कर दिया। और एक सप्ताह मे वह 80% सुधर गई और एक माह मे पूर्ण स्वस्थ।
Very nice
ReplyDeleteGreat observation keep it up
ReplyDeleteVery nice 😊
ReplyDeleteExcellent
ReplyDelete