Blog Archive

Del. Poor think, he is

 इस रूब्रिक में 5 शब्द हैं और उनके अर्थ इस प्रकार हैं:

Delusion 

को इस लिंक पर जाकर समझें।

https://drpradeepmrt.blogspot.com/p/delusion.html

Poor

Adjective

Not having enough

पर्याप्त न होना

Think

Verb

Perceive or understand 

समझना

He

Pronoun 

Used in a generic sense when gender of person is unspecified 

वह

Is

Helping Verb

Be

है

अर्थात रोगी की ऐसी अवधारणा है कि उसके पास जो कुछ है वह पर्याप्त नही है, उसमें वह कुछ कमी का अनुभव कर रहा है। वह समझ रहा है कि जितना उसकी आवश्यकता है उससे कम है। अभी वह ऐसा मान रहा है कि उसके पास उतने साधन नही है।

 उसके शरीर में उतनी ऊर्जा नही है जितनी पहले थी, या फिर जितनी अपेक्षित है उतनी ऊर्जा नही है।  जितनी ताकत होनी चाहिए उतनी ताकत महसूस नही हो रही है। पहले जितना कार्य कर लेती थी अब उतना नही कर पाती हूं। 

काफी बार ज्वर के रोग मे रोगी कहता है थोडी कमजोरी सी अनुभव हो रही है यह भी इसी रुब्रिक के अन्तर्गत आएगा। जितनी शक्ति पहले थी अब ज्वर के कारण उसमे कमी का अनुभव हो रहा है।

धन के संबंध मे भी रोगी यह कहता है कि डॉक्टर साहब हम तो गरीब आदमी हैं, भले ही वह कार मे घूमता हो ब्रांडेड वस्त्र पहनता हो पर काफी बार देखा गया है ऐसा व्यक्ति इस कारण कह रहा होता क्योंकि वह स्वयं को अपनी अपेक्षा से तुलनात्मक तौर पर कम सामर्थ्यवान, या साधन सम्पन्न समझ रहा होता है।






No comments:

Post a Comment

To comment become a member of this blog

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...