Blog Archive

Deja Vu

Anh., Crot-c., Positr., Staph., Sulph.

Noun

The strange feeling that one has experienced earlier what is happening now

The phrase "deja vu" is borrowed from French and means "Already seen"

"Deja vu" यह तब होता है जब व्यक्ति किसी परिस्थिति से गुजर रहा हो और उसे ऐसा महसूस हो कि यह ऐसी ही स्थिति को वह पहले भी अनुभव कर चुका है। 

व्यक्ति को ऐसा महसूस होता है कि इस समय पर जो कुछ वह कर रहा है या उसके आसपास के लोग कर रहे हैं या जो बातें वे कर रहे हैं वे सब पहले के किसी समय मे (अतीत मे) कर चुके हैं। उसे यह भ्रम सा होता है कि जो बात उसने अभी-अभी बोली है जिन व्यक्तियों के सामने बोली है ऐसा कुछ पहले कभी भी हुआ था जब इन्हीं व्यक्तियों के सामने उसने यही बात इसी परिस्थिति में कही थी, हालांकि वह इस बात के लिए निश्चित नहीं होता कि वास्तव में यह सब पहले हुआ है या नहीं पर उसको ऐसा महसूस होता है कि जैसे यह सब बातें कहीं ना कहीं उसने इससे पूर्व भी कभी अनुभव की है।

यह temporal lobe epilepsy से जुडा हुआ हो सकता है। एक neurological disorder जिसमें व्यक्ति के मस्तिष्क मे होने वाले electrical discharge मे विसंगति होने के कारण व्यक्ति को तीव्र अनुभूति होती है वर्तमान में हो रही घटना या बातें वह अतीत में भी अनुभव कर चुका है।

No comments:

Post a Comment

To comment become a member of this blog

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...