एक 62 वर्षीय महिला जो कि बैंक से रिटायर्ड है उनके फोटोडर्मेटाइटिस या सनबर्न हो गया था जो कि हाथों और माथे पर है , जो कि उन्हें लगभग 1 वर्ष से था पिछले वर्ष सर्दियों में जब उन्हें परेशानी हुई तब उन्होंने कुछ एलोपैथिक स्किन स्पेशलिस्ट को दिखाया था जिससे उन्हें राहत हो गई थी और यह राहत चलती रही किंतु इस वर्ष पुनः सर्दियों मे उनकी समस्या बढ़ गई है और पिछले 15 दिन से तो बहुत ही ज्यादा हो गई है जिसमें हर समय बहुत अधिक खुजली होती रहती है ।
देखने में वे उदास और परेशान की नजर आ रही थी
Sadness, anxious
मैंने उनसे पूछा कि आप इतनी उदास क्यों हो तो उन्होंने बताया कि मुझे ऐसा लग रहा है कि यह बीमारी पता नहीं ठीक होगी या नहीं
Sadness disease about
Doubtful recovery of
क्योंकि अब जो दवाइयां मैं खा रही हूं उनसे मुझे कोई आराम नहीं हो रहा कहीं ऐसा तो नहीं होगा की यह दवाइयां जीवन भर खानी पड़ेगी
Fear, everything constant of
और यह बीमारी कभी ठीक ही ना होगी।
Fear, recover, he will not
इसके कारण अब मुझे दिन में बाहर निकलना कठिन हो गया है यदि धूप के समय पर बाहर निकलती हूं तो बहुत अधिक जलन और खुजली होने लगती है इस कारण अब मैंने दिन में बाहर निकलना ही बंद कर दिया है
Yielding disposition
केवल आज आपको दिखाने के कारण ही दिन में निकल कर आई हूं।
मैंने पूछा इसके अलावा और कोई चिंता फिकर तो नहीं रहती?
तो उन्होंने बताया कि मेरी एक बेटी है जिसका अभी विवाह नहीं हो पाया है उसको कुछ समस्या है जिसको लेकर मुझे उसकी चिंता बनी रहती है।
Anxiety children about his
इनको Carcinocin 30 दी गई जिसने इन्हे त्वरित लाभ दिया और 2 ही महीने के इलाज मे इनकी त्वचा बिल्कुल सामान्य हो गई।