Blog Archive

Clairvoyance

Clairvoyance 

Adjective 

Able to see beyond the range of ordinary perception. The supposed faculty of foreseeing things or events in the future that is not possible from normal senses.

भविष्य में होने वाली घटनाओं या वस्तुओं को देख लेना जो की सामान्य इंद्रियों की सीमा से बाहर है।

सामान्य धारणा की सीमा से परे देखने में सक्षम। भविष्य में चीजों या घटनाओं का पूर्वाभास करने की कथित क्षमता जो सामान्य इंद्रियों से संभव नहीं है।

एक रोगी कहता है की डॉक्टर साहब पता नहीं मुझे क्या हो रहा है। मुझे आगे घटने वाली घटनाएं पहले ही पता लग जाती है। जैसे कल मैं expressway से वापस आ रहा था, तो मुझे पहले ही लग रहा था कि मेरी गाड़ी के ऊपर जो cricket kit  रखी है वह गिर ना जाए मैने driver से कहा भी था कि भाई kit छत पर मत रखो, ये गिर जाएगी और वही हुआ जबकि कल जब मैं जा रहा था तब भी cricket kit वही रखी थी पर तब मुझे ऐसा नहीं लगा था। केवल आते हुए मुझे ऐसा महसूस हुआ और वह घटना हो गई। अब भी आते हुए मुझे ऐसा महसूस हुआ कि जैसे रेलवे क्रॉसिंग बंद मिलेगी, और वही हुआ पता नहीं यह मेरे साथ क्यों हो रहा है। ऐसा तो नहीं कि मैं कुछ ज्यादा सोच रहा हूं। 

3 comments:

To comment become a member of this blog

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...