Verb
To ask something from someone
भिक्षा मांगना या भीख मांगना, याचना करना।
इस रूब्रिक का अर्थ निम्नवत होगा।
जब कोई व्यक्ति याचना करते समय या कुछ मांगते समय उसके प्रतिफल के तौरपर कुछ दुआएं देता है, या ऐसा जाहिर करता हो कि यदि आपने उसक याचना स्वीकार करके उसके लिए कुछ किया या उसको कुछ दे दिया तो वह कृतज्ञता प्रकट करता है। ऐसा आचरण सामान्यतः Begging के तौर पर समझना चाहिए।
जिस प्रकार आपने कभी न कभी किसी beggar को अवश्य देखा होगा, वह स्वयं को बहुत दीन हीन प्रदर्शित करके आपसे कुछ मदद की अपेक्षा करता है और यदि आप कुछ ढी यथासंभव मदद करते हैं तो वह कृतज्ञता प्रकट करता है और उसके बदले मे आपको कुछ आशीर्वाद, दुआएं व धन्यवाद प्रकट करता है और फिर किसी अन्य के पास भी उसी प्रकार याचना करने लगता है। भले ही वह मदद करने मे सक्षम हो या न हो वह हर किसी से याचना करता रहता है।
उसकी याचना मे आडम्बर होता है, उसके द्वारा प्रकट की गई कृतज्ञता भी आत्मिक नही शाब्दिक होती है। वह दुआएं भी शब्दों में ही देता है आत्मा से नहीं। उसके आचरण मे वह गम्भीरता नही होती है।
रोगी कहता है
> डाक्टर साहब हम पर भी थोडी दया दृष्टि कर दो।
> थोडा रहम कर दो डॉक्टर साहब, बडी मेहरबानी होगी।
> डाक्टर तो भगवान का रूप होते है आप ही मुझे कोई अच्छी सी दवा दे दो ।
> मै तो सबसे यही कहती हूं कि आप दुआ करो मै ठीक हो जाऊं ।
> बड़े बडे डॉ को दिखा चुके है किसी से कोई फायदा नही हुआ, अब तो आपका ही भरोसा है, आप ही कोई दवा दे दो जिससे मुझे आराम मिल जाए।
उपरोक्त्त कुछ ऐसे उदाहरण है जो यह प्रकट करते है कि begging मे रोगी कैसे कहता है।
No comments:
Post a Comment
To comment become a member of this blog