Blog Archive

Quarreling, aversion to

This rubric consists of 3 words, meanings of them are

Quarreling

Verb

Contending or disputing actively 

सक्रियत के साथ विवाद करना या झगड़ना 

झगड़ना तथ्यों का उपयोग करके अथवा बिना किए केवल व्यक्तिगत प्राथमिकताओं के आधार पर क्रोध में आकर विवाद करना है

Aversion

Noun

A tendency to extinguish a behaviour or to avoid a thing or a situation 

किसी व्यवहार को समाप्त करने या किसी स्थिति से बचने की प्रवृत्ति ।

To 

Preposition 

Used as function word to indicate action

से

अर्थात इस रुब्रिक को इस प्रकार समझना चाहिए

यह रोगी व्यक्ति झगड़ा करने की स्थिति से बचना चाहता है। यह नहीं चाहता कि कोई भी प्रकार से विवाद में पड़े। ऐसे व्यक्ति जो किसी भी विवाद में सक्रिय भागीदारी से बचना चाहता है, वह ऐसे किसी वाद विवाद में सक्रिय रुप से संलिप्त नहीं होना चाहता है। भले ही कोई उसे इसके लिए उकसा रहा है तब भी वह झगड़ना नहीं चाहता है। वह नहीं चाहता कि किसी व्यक्ति से जो उसका विरोध कर रहा है उससे झगड़ा हो, भले ही वह समझता हो कि वह सही है और सामने वाला बेवजह उससे झगडने का प्रयास कर रहा है।

या फिर ऐसा भी हो सकता है कि उसे कुछ ऐसा होता नजर आ रहा है जो उचित नही है और और वह उसका समर्थन नही करता है तब भी वह उसके विरोध को प्रकट करके झगडना नही चाहता है हो सकता है ऐसा वह इस कारण कर रहा हो कि उसे डर है यदि झगडा हुआ तो वह भयंकर रूप न ले ले।


No comments:

Post a Comment

To comment become a member of this blog

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...