Noun
It is a displeasure because of offense to one's dignity
It is a displeasure one feels when someone doesn't takes care of your dignity unjustifiedly
Strong displeasure because of something offensive, unjust or insulting. It is a situation where someone feels that he is not being treated in the way he should be.
It is derived from Latin indignātiōn stem of indignation which means strong displeasure from deemed unworthy or scorned
यह किसी की गरिमा को ठेस पहुंचने से उत्पन्न नाराजगी है।
एक प्रकार का रोष है जो तब महसूस होता है जब कोई अनुचित तरीके से आपकी गरिमा का ख्याल नहीं रखता है।
किसी आपत्तिजनक, अनुचित या अपमानजनक बात के कारण तीव्र नाराजगी। यह एक ऐसी स्थिति है जहां किसी को लगता है कि उसके साथ उस तरह का व्यवहार नहीं किया जा रहा है जैसा उसके साथ होना चाहिए।
एक व्यक्ति जो सब्जी बेचने का काम करता है उसने बताया कि डाक्टर साहब भले ही हम सब्जी बेचने का काम करते है पर जब कोई हमसे छोटी उम्र का व्यक्ति तू तू करके बोलता है तो मुझे बहुत बुरा लगता है। आखिर उम्र मे तो हम उससे बडे है।
एक व्यक्ति बताता है कि मेरी पत्नी व बच्चे मेरे साथ सही व्यवहार नही करते यदि हम उनकी जरूरत के अनुसार धन कमाकर उन्हे नही दे पा रहे है पर हम जो कमाते है सब उनको ही दे देते है अपने ऊपर तो खर्च नही करते। उन्हे हमसे गलत ढंग से तो नही बोलना चाहिए, आखिर हम परिवार के मुखिया है।
एक बच्ची कहती है सर मेरी मां मुझसे बहुत गलत ढंग से बात करती है। भले वो मेरी मां है पर इसका मतलब ये तो नही कि वे मुझसे गलत ढंग से बर्ताव करें। आखिर बच्चे की भी तो कोई respect होती होगी या सिर्फ मां बाप की ही respect होती है ।
🙏👏👍
ReplyDelete