Blog Archive

Eloquent

Adjective 

Some who is marked by forceful and fluent expression

ऐसा व्यक्ति जो सशक्त और धाराप्रवाह अभिव्यक्ति से सुशोभित है।

सार्वजनिक रूप से भाषा का उपयोग करने और अपना पक्ष अच्छी तरह से व्यक्त करने में सक्षम होते हैं। ये भाषा के माध्यम से अपने विचारों को भली भांति दूसरों तक पहुंचने में सक्षम होते हैं। इनकी भाषा शैली उत्कृष्ट होती है और शब्दों का प्रयोग भी बिल्कुल सटीक होने के कारण यह जो भी भाषण देते हैं वह सुनने वालों को प्रभावित करता है।

ये व्यक्ति इस प्रकार से बोलते हैं कि सामने वाला इनके कहे अनुसार ही हां मे हां मिलाते हुए दिखाई देता हैं, अर्थात सहमत व प्रभावित हो जाता है।

बहुत से वक्ता आपने देखे व सुने होंगे जिन्हें आप इस श्रेणी मे रख सकते हैं दिल्ली की भूतपूर्व मुख्यमंत्री व भारत की भूतपूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज एक Eloquent व्यक्तित्व की धनी थी। और वर्तमान समय मे प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास की भाषा शैली व शब्दों का चयन भी उन्हें इस श्रेणी में रखे जाने की योग्यता देता है।
 Lachananthes का रोगी बहुत  बातूनी व वाक्पटु होता है ज्वर जैसी स्थिति मे इसका बोलना और अधिक हो जाता है
D/D Speech fluent 


1 comment:

To comment become a member of this blog

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...