Aids., Bell., Cann-i., Germ-met, Heroin., Hydr-ac.
इस रूब्रिक में 5 शब्द हैं और उनके अर्थ इस प्रकार हैं:
Delusion
को इस लिंक पर जाकर समझें।
https://drpradeepmrt.blogspot.com/p/delusion.html
Friend
Noun
One who is attached to another by affection or esteem
कोई जो दूसरे से स्नेह या सम्मान से जुड़ा हो।
मित्र
Surrounded
Transitive Verb
Enclosed on all sides
हर तरफ से घिरा हुआ
By
Preposition
Into the vicinity of
के आसपास
Being
Auxiliary Verb
Used with past participle of transitive verb as a passive voice auxiliary
Be +ing
होना जो अभी वर्तमान मे भी जारी है।
यहां इस शब्द से ज्ञात होता है कि उपरोक्त क्रिया की जा रही है। वर्तमान मे वह प्रक्रिया जारी है
ऊपर लिखे अर्थ पढ़ने के बाद हम इस रुब्रिक को सरलता से समझने के लिए इस प्रकार पढ़ेंगे कि वह व्यक्ति अपने आसपास के क्षेत्र में हर ओर से स्वयं को अपने मित्रों से घिरा हुआ अनुभव कर रहा है।
व्यक्ति को ऐसा अनुभव हो रहा है कि वह अपने चारों ओर से अपने मित्रों से घिरा हुआ अनुभव कर रहा है और वह समझता है कि उसके आसपास उपस्थित सभी लोग उसे स्नेह रखते हैं वह उसका सम्मान करते हैं इस प्रकार वह उन्हें अपना मित्र समझता है वह सोचता है कि वह सभी उसके मित्र हैं और ऐसा समझते हुए वह स्वयं को एक सुखद अनुभूति देता है।
Belladonna के रोगियों में आपने देखा होगा कि बेलाडोना के बच्चे बहुत आसानी से अपने आसपास के बच्चों से व्यक्तियों से घुल मिल जाते हैं, उपरोक्त रुब्रिक उनके इस व्यवहार का प्रतीक है, वे बच्चे चिकित्सक के पास आकर भी बिल्कुल इस प्रकार बर्ताव करते हैं जैसे वह किसी मित्र के साथ बात कर रहे हैं बहुत आसानी से अपनी बातें बता देते हैं और उनके बर्ताव में कोई भी बनावटीपन नहीं होता है।
No comments:
Post a Comment
To comment become a member of this blog