Noun
Genuinely wishing for well being of other people
It is derived from Latin words 'Bene' means Good and 'Velle' means To wish. {To wish good}
So, Benevolence is the act of being kind and helpful, giving help or money or objects to people or organisation that need it, so that they can also live well.
दयालुता
दयालु व मददगार होने की अवस्था, ऐसे व्यक्तियों या संगठन को सहायता देना अथवा धन या ऐसी वस्तुएं देना जिनकी उन्हें अत्यंत आवश्यकता है ताकि वे भी एक अच्छा जीवन जी सके उनके मूलभूत आवश्यकताएं पूरी हो जाए।
यह एक ऐसी अवस्था है जिसमें व्यक्ति का मां दया से भर जाता है और वह सामने स्थित व्यक्ति की स्थिति को देखकर द्रवित हो जाता है और भावना से अभिभूत होकर उसकी मदद करने का कार्य करता है।
जब व्यक्ति दया के भावना से प्रेरित होकर दूसरों को कुछ देना चाहता है या दे देता है वह अवस्था ही Benevolence कहलाएगी।
जब कोई व्यक्ति किसी से कुछ मांग रहा होता है तब वह एक दयनीय स्थिति में होता है। उसकी इस दयनीय अवस्था को देखकर देने वाले व्यक्ति का मन द्रवित हो जाता है और वह चाहता है कि वह क्या ऐसा कर दे, जिससे इस व्यक्ति का हित हो जाए, कुछ भला हो जाए और यह भी इस दयनीय स्थिति से बाहर आ जाए । ऐसी भावनाओं से प्रेरित होकर जब व्यक्ति किसी की मदद का हाथ बढ़ाता है यह उसकी दयालुता (Benevolence) का परिचायक है।
Benevolence मैं उसको दिया जाता है जो मांगने आए या जो गरीब हो, कमजोर हो, वंचित हो, शोषित हो। व्यक्ति दयालु होकर देता है । उसे अपने से कमजोर पर दया आ जाती है।
D/D Generous too
उदाहरण से समझने के लिए निम्नलिखित लिंक पर केस को पढ़ें।
http://drpradeepmrt.blogspot.com/2023/08/sulphur-case.html
No comments:
Post a Comment
To comment become a member of this blog