Blog Archive

Fear, sold, of being

bell., bry., Hyos., lyss., rhus-t

इस रूब्रिक मे 4 शब्द है जिनके अर्थ इस प्रकार हैं

Fear

Noun

A strong emotion that is unpleasant, about something which might happen next. 

किसी घटना के आने वाले समय मे होने की संभावनाओं को देखकर मन मे होने वाली अप्रिय भावना, या डर

Sold 

Verb 2nd or 3rd form

To sell,  to give up to another for something of value

बेच दिया जाना या किसी मूल्यवान वस्तु के लिए दे दिया जाना

Of

Preposition 

used as function word to indicate derivation

व्युत्पत्ति को इंगित करने के लिए फ़ंक्शन शब्द के रूप में उपयोग किया जाता है

Being

Verb

Used to give the position of something 

किसी की स्थिति बताने के लिए प्रयोग किया गया

सरल शब्दो मे कहें तो व्यक्ति को भय है कि कहीं जिनपर वह विश्वास कर रहा है कहीं वे किसी लालच मे  पडकर किसी अन्य वस्तु जैसे धन आदि को प्राप्त के लिए उसको न बेच दें।

उदाहरण के तौर पर

एक रोगी कहता है डा साहब मेरे सीने मे दर्द है, आप देखो यह गैस का दर्द  है या हार्ट की दिक्कत है, मै अस्पताल नही जाना चाहता क्योकि मेरा CGHS कार्ड बना हुआ  है और मुझे कोई पैसा तो नही देना पडेगा परन्तु मुझे यह भय है कि कहीं ऐसा न हो डाक्टर बिल बनाने के लिए बेवजह मेरी angiography या आपरेशन न कर दे। 

रोगी को भय है कही  थोडे से रूपये के लिए उसके स्वास्थ्य का सौदा न कर दिया जाए। 


No comments:

Post a Comment

To comment become a member of this blog

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...