Calc., calc-sil., cupr., lac-del., Lach., limen-b-c., nat-c., Phos., podo., polys., Sil. , Spong.
इस रूब्रिक मे 4 शब्द है जिनके अर्थ इस प्रकार हैं।
Magnetized
Verb (2nd or 3rd form)
To attract like a magnet, To strongly attract someone
चुंबक की भांति आकर्षित करना, किसी को अत्यधिक आकर्षित करना।
Desire
Noun
Wish for something
चाहना
To
Preposition
की
Be
Verb
To exist
हो
अर्थात रोगी व्यक्ति स्वयं मे ऐसे गुण चाहता है जैसे गुण एक चुंबक मे होते हैं। जिस प्रकार एक चुंबक लौह कणों को अपनी ओर आकर्षित कर पाता है, उसी प्रकार यह भी कुछ विशिष्ट व्यक्ति/व्यक्तियों को स्वयं की ओर आकर्षित करना चाहता।
यह चाहता है कि उसमे ऐसा गुण आ जाए कि लोग स्वयं ही बिना किसी प्रयास के, बिना कोई उपक्रम किए, अनायास ही उसकी ओर आकर्षित हो जांए।
वास्तव मे वह चाहता है कि वह उनका ध्यान अपनी ओर खींच पाए।
जैसे एक बच्चा जब बीमार हुआ तो चाहता है कि उसकी मां का सारा ध्यान उसकी ओर ही रहे, वह अन्य कोई कार्य न करे केवल उसकी ओर ही देखती रहे उसके पास ही बैठी रहे।
No comments:
Post a Comment
To comment become a member of this blog