This rubric consist of 2 rubrics
1 Generous
Adjective
A person who is happy to give help, things and money etc more than usual or it is expected by someone, is considered as a Generous person.
उदार
ऐसा व्यक्ति जो किसी की अपेक्षा से अधिक वस्तुएं धन और सहायता देने में अत्यधिक प्रसन्नता महसूस करता है वही व्यक्ति उदार कहलाता है।
2 Too
Adverb
More than what is good or allowed or possible etc
जो संभव हो या उचित हो उससे अधिक
उपरोक्त अर्थ से स्पष्ट है कि जो व्यक्ति सहायता करने या वस्तुएं अथवा धन देने मे एक सामान्यतया उचित मानी जाने वाली मात्रा से बहुत अधिक देकर स्वय प्रसन्नता अनुभव करता हो ऐसा व्यवहार करने वाला व्यक्ति इस रुब्रिक के अंतर्गत आएगा।
यहां पर benevolence से एक भिन्नता होती है, Benevolence मैं उसको दिया जाता है जो मांगने आए या जो गरीब हो, कमजोर हो, वंचित हो, शोषित हो। व्यक्ति दयालु होकर ऐसा करता है जबकि Generous too में ऐसा आवश्यक नहीं कि जो कमजोर है उन्हीं की मदद की जाए। यहां पर किसी के लिए भी उदारता पूर्वक वस्तुएं अथवा धन दिया जा सकता है। यहां पर व्यक्ति दूसरे की उम्मीद से अधिक देना चाहता है और देकर ही उसे प्रसन्नता प्राप्त होती है।
उदाहरण से समझने के लिए निम्नलिखित लिंक पर केस को पढ़ें।
http://drpradeepmrt.blogspot.com/2023/08/sulphur-case.html
अति उत्तम है
ReplyDelete