Blog Archive

Credulous

Adjective

The one who is willing to believe or trust too readily, without adequate or proper evidence 

ऐसा व्यक्ति जो आसानी से विश्वास कर लेता है, जो आसानी से दूसरे की बात माकर उसका अनुसरण कर लेता है। वह यह नही पूछता न ही जानने की कोशिश करता है कि सामने वाला व्यक्ति जो कुछ भी बता रहा है या कह रहा है वह वास्तव मे सही है भी या नही। वह उसे सच मानकर चल पड़ता है।

यह ऐसा व्यक्ति है जो भेड़ की तरह बिना सोचे समझे अपने से आगे वाली भेड़ के पीछे चलता है।

यह ऐसा रोगी है जो दूसरों के द्वारा बताए जाने पर किसी डॉक्टर के पास या किसी भी ऐसी जगह भी चले जाते है जहां जाने की उनको सलाह दी जाती है।

वे उस जगह पर जाकर वहां पर मिलने वाले इलाज को भी आसानी से स्वीकार कर लेता है । इलाज करने वाले की हर बात मान लेता है, कई बार ऐसा लगता है जैसे उसे अपनी कोई समझ ही नही है।

किसी ने बताया कि डा प्रदीप को दिखाओ तो हमारे पास आ गया। यह भी नही सोचता कि पता नही, उसकी बीमारी हम ठीक करने के योग्य है भी या नही। 

1 comment:

To comment become a member of this blog

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...