Blog Archive

Abstraction of mind

     Abstraction

     Noun

Becoming disassociated
अलग हो जाना, पृथक हो जाना

Abstraction of Mind

इस Rubric का अर्थ हमें निम्न प्रकार लेना चाहिए-

मन का अलग हो जाना, जिस विषय पर बात हो रही है या जिस जगह पर उपस्थित है या जिस कार्य को कर रहे हैं उससे मन का अलग हो जाना।

पढ़ते-पढ़ते मनका अचानक किसी अन्य विषय पर चले जाना जैसे किसी फिल्म का सीन याद आ जाता है या किसी मित्र की याद आ जाती हैं।

किसी से मिलने गए हैं उसके पास बैठे हैं वह बात कर रहा है और इसी बीच में मन उस बात से हटकर कुछ और सोचने लगा अचानक जिस से बात कर रहे हैं उसने कुछ प्रश्न किया तो ध्यान आया अरे मैं क्या सोच रहा था फिर उससे कहा जरा दोबारा बताना आपने क्या पूछा है क्योंकि मेरा ध्यान कहीं और चला गया था।

कभी-कभी ऐसा भी होता है कि आप अपने मरीज से बात कर रहे हैं और इसी बीच आपका ध्यान उस मरीज से हटकर परिवार की किसी समस्या पर चला जाता है।

काफी बार रोगी बताते हैं कि मैं काम कर रही थी और काम करते करते अचानक ध्यान किसी सोच में चला गया और इस चक्कर में सब्जी जल गई।
काफी बार बच्चों की शिकायत आती है उसके परिवार के लोग बताते हैं की बच्चा वैसे तो बुद्धिमान है  आसानी से समझ लेता है किंतु इसके नंबर नहीं आ पाते जब बच्चे से बात की तो पता चला कि पढ़ते समय पढ़ने में ध्यान नहीं रहता बार-बार ध्यान भटकता रहता है कभी किसी विषय पर चला जाता है कभी किसी दूसरे विषय पर चला जाता है और इस प्रकार जो चीज वह पढ़ने बैठा है उसे पढ़ नहीं पाता है इसी कारण याद भी नहीं हो पाता है और परीक्षा में नंबर अच्छे नहीं आ पाते हैं ।

गाड़ी चलाते समय अचानक ध्यान जो सड़क पर होना चाहिए था वह साइड में लगे यूनीपोल पर चला गया और इस कारण एक्सीडेंट हो गया। 

अर्थात जिस समय जो कार्य कर रहे हैं उसमें पूर्ण भागीदारी ना होकर मन भटक कर किसी अन्य विषय पर पहुंच जाता है इस भटकन को ही हम Abstraction of Mind कहेंगे। 



1 comment:

To comment become a member of this blog

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...