Blog Archive

Amorous

Adjective

It is derived from Latin word Amor which means love

Is the one who is strongly moved by love and especially sexual love

ऐसा व्यक्ति जो स्वाभाविक रुप से प्रेम और स्नेह से अभिभूत होता है। इसमें यह भावना बढ़ी हुई होती है। यह प्रेम मुख्यतः यौन प्रेम होता है किंतु ऐसा ही हो यह आवश्यक नहीं है। किसी भी प्रकार से उमड़ता हुआ प्रेम व स्नेह amorous हो सकता है।
यह स्वयं को संतुष्ट या तृप्त करने तक ही सीमित होता है।
इसमे जिस व्यक्ति के मन मे ऐसी भावना होती है वह स्वयं की संतुष्टि के लिए  प्रयास करता है।

Amativeness  से इस प्रकार भिन्न होता है कि वह एक तात्कालिक स्थिति होती है जबकि Amorous व्यक्ति वह होता है जिसका स्वभाव ही ऐसा हो गया है।

1 comment:

Message for Readers

यदि इस ब्लॉग पर उपलब्ध जानकारी आपको अच्छी लगे तो कमेंट अवश्य करें व ब्लॉग के बारे मे अपने मित्रो को भी बताएं, होमियोपैथी के इस गूढ़ ज्ञान को हर होम्योपैथ तक पहुँचाने मे हमारा सहयोग करें। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि होम्योपैथी के विकास मे सहयोगी बनें। धन्यवाद

Featured Post

Clinical Case: Aconite Napellus for Fever

एक रोगी जो पेशे से एक singer है वह अपने ससुराल मे चार दिन के लिए रहने आई थी यहां आकर तबीयत खराब हो गई। उनसे फोन पर बात हुई। Pt.- Hello Dr आप...