Blog Archive

Abusive

Adjective 

A person who uses such language that contains offensive words those are rude and insulting is called abusive 

ऐसा व्यक्ति जो ऐसी भाषा का प्रयोग करता है जिसमें आपत्तिजनक शब्द हों जो असभ्य और अपमानजनक हों,  ऐसे व्यक्ति को हम Abusive कहते हैं।

काफी बार ऐसा होता है की कुछ व्यक्तियों को अपनी बोलचाल की भाषा में कुछ ऐसे शब्दों को प्रयोग करने की आदत होती है जो सामान्यतया असभ्य अपमानजनक और अशिष्ट होते हैं।

परंतु अक्सर देखा गया है की इस प्रकार की भाषा का प्रयोग व्यक्ति तभी करता है जब वह अपने सामने खड़े व्यक्ति का अपमान करना चाहता हो।

ऐसे बुरे शब्दों के प्रयोग के पीछे कई कारण होते हैं, जैसे 

1. खराब मनोस्थिति, 

2. प्रतिकूल भावनाएँ, 

3. अपने किसी तर्क का समर्थन करने की कोशिश करना, 

4. दूसरों के सामने किसी के लिए घृणित रवैया,

 और 

अंतिम लेकिन महत्वपूर्ण बात, 

5. बस एक आदत बन जाना जिसे अब नियंत्रित नहीं किया जा सकता है।

उदाहरण के तौर पर जैसे एक बच्चा जब अपनी जिद पूरी कराने के लिए प्रयास कर रहा हो और माता पिता उस बात को अस्वीकार कर रहे हो, तब वह बच्चा अशिष्ट आचरण अथवा अशिष्ट शब्द प्रयोग करके। माता-पिता को नीचा दिखा कर अपनी जिद पूरी करवाना चाहता है क्योंकि वह जानता है कि वह इकलौता बच्च्चा है और माता पिता उससे अत्यधिक प्रेम करते है और उसकी जिद  पूरी अवश्य  करेंगे। वह ऐसी बात कहेगा कि वे लज्जित महसूस करने लगें और उसके आगे समर्पण करके उसकी जिद मान लें।

1 comment:

Message for Readers

यदि इस ब्लॉग पर उपलब्ध जानकारी आपको अच्छी लगे तो कमेंट अवश्य करें व ब्लॉग के बारे मे अपने मित्रो को भी बताएं, होमियोपैथी के इस गूढ़ ज्ञान को हर होम्योपैथ तक पहुँचाने मे हमारा सहयोग करें। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि होम्योपैथी के विकास मे सहयोगी बनें। धन्यवाद

Featured Post

Clinical Case: Aconite Napellus for Fever

एक रोगी जो पेशे से एक singer है वह अपने ससुराल मे चार दिन के लिए रहने आई थी यहां आकर तबीयत खराब हो गई। उनसे फोन पर बात हुई। Pt.- Hello Dr आप...