This Rubric consist of 2 words and there meanings are as follows
Arguing
Verb
To contend or disagree in words
To give reasons for or against something
This word is derived from Latin word Arguere which means to demonstrate, prove
प्रतिवाद करना, असहमति जताते हुए अपना पक्ष प्रस्तुत करना
यह तथ्य पर आधारित होता है
Not
Adverb
Used with an auxillary verb
न, नहीं
अर्थात इस रुब्रिक को हमें इस प्रकार समझना चाहिए
किसी भी प्रकार से बहस नहीं करना चाहता, यह प्रतिवाद नहीं करता है, भले ही उसे facts की जानकारी है और फैक्ट्स सामने वाले की बात से भिन्नता रखते हैं फिर भी वह बहस नहीं करता है। यह भले ही सामने वाले की बात से संतुष्ट ना हो क्योंकि तथ्य कुछ भिन्नता जताते हैं, फिर भी यह असहमति नहीं जताता है और अपना पक्ष उसके समक्ष नहीं रखेगा क्योंकि यह किसी भी प्रकार से बहस नहीं करना चाहता है।
कई बार रोगी आकर कहते हैं कि डॉक्टर साहब मुझे बहस करने की आदत नहीं है भले ही मुझे किसी की बात समझ ना आ रही हो तब भी मैं बहस नहीं करता हूं और चुप करके सामने वाले की बात सुन लेता हूं भले ही मुझे उसकी बात सही न लग रही हो।
व्यक्ति के ऐसा करने के पीछे दो कारण हो सकते हैं
1 उसके अन्दर इतना साहस ही नहीं है कि वह प्रतिवाद कर सकें, इसलिए वह चुपचाप सुन लेता है
2 सामने वाले के प्रति सम्मान प्रदर्शित करते हुए वह बहस नहीं करता है, क्योंकि बहस करना सामने वाले के प्रति सम्मान में कमी को दर्शाता है और वह ऐसा नहीं करना चाहता, इस लिए भले उसके मन में भले ही उस विषय के प्रति असहमति हो तब भी वह चुप रहता है और बहस नहीं करता है।
पहले रोगी की दवा staphysagria है व दूसरे की दवा Silicea. है।
D/D Quarreling, aversion to
Very good
ReplyDelete