Blog Archive

Thursday, June 29, 2023

Lycopodium: Case of Allergic pharyngitis


एक 58 वर्ष की महिला जो हमारे पास अपनी बिटिया के इलाज के लिए आती रहती थी।
एक दिन वे बोली मै भी इलाज कराना चाहती हूँ।
हमने पूछा कि क्या समस्या है?
उन्होंने बताया की उनका गला खराब (Allergic pharyngitis) और खांसी रहती है। खाँसी रात मे ज्यादा रहती है और सुबह नींद खुलने पर भी रहती है परन्तु जैसे जैसे दिन बढ़ता है यह कुछ कम हो जाती है।
यह समस्या काफी वर्षों से है जोकि सर्दियों मे हो जाती है 
रात के समय सोते सोते खांसी उठ जाती है, दिन थोड़ा गर्म रहता तो ठीक रहती पर रात मे थोडा तापमान कम होने लगता है तो यह बढ़ जाती है।
जिसके लिए वे कुछ आयुर्वेद की दवा ले लेती है जिससे कुछ राहत हो जाती है और उनको नींद आ जाती है।
उन्होंने बताया कि इस कारण वे दवा की शीशी अपने बिस्तर के पास ही रखे रहती है।

हमने उनसे पूछा कि आपने इसका इलाज पहले भी कराया है क्या- तब उन्होंने कहा कि बहुत साल से है शुरू मे कराया था कोई फायदा हुआ नही इसलिए फिर कोई इलाज नही कराती बस यही आयुर्वेद की दवा ले लेती हूँ।
अब तो ये हर वर्ष का किस्सा हो गया है, हर वर्ष ऐसा ही होता है। 
सर्दियां आने से पहले ही मै सतर्कता बरतने लगती हूँ, फिर भी पूरे सीजन यही स्थिति रहती है
हमने उनसे पूछा कि तब आपको ऐसा क्यों लगा कि हमसे दवा ली जाए।
तब उन्होंने बताया कि ये बिटिया मेरे पास ही सोती है , रात मे इसने मुझे परेशान देखा तब इसने ही कहा कि आप भी उन डा. को ही दिखा लो।
मुझे भी लगा कि बिटिया को दिखाने तो जाती ही हूँ try करने मे कोई हर्ज भी नहीं है। 

इसलिए आज जब मै बिटिया को दिखाने आई तो लगा कि दिखा लूं।
Reason increased power to
Prejudiced traditional
Cautious
Gambling passion to
Yielding disposition 

उपरोक्त लक्षणों के आधार पर 
Lycopodium 30 दवा दी गई जिससे वे शीघ्र स्वस्थ हो गई ।और बार बार होने वाली समस्या से पूर्णतया मुक्त हो गई। 

Message for Readers

यदि इस ब्लॉग पर उपलब्ध जानकारी आपको अच्छी लगे तो कमेंट अवश्य करें व ब्लॉग के बारे मे अपने मित्रो को भी बताएं, होमियोपैथी के इस गूढ़ ज्ञान को हर होम्योपैथ तक पहुँचाने मे हमारा सहयोग करें। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि होम्योपैथी के विकास मे सहयोगी बनें। धन्यवाद

Featured Post

Clinical Case: Aconite Napellus for Fever

एक रोगी जो पेशे से एक singer है वह अपने ससुराल मे चार दिन के लिए रहने आई थी यहां आकर तबीयत खराब हो गई। उनसे फोन पर बात हुई। Pt.- Hello Dr आप...