Blog Archive

Showing posts with label # Homoeopathy Doctor. Show all posts
Showing posts with label # Homoeopathy Doctor. Show all posts

Thursday, June 29, 2023

Lycopodium: Case of Allergic pharyngitis


एक 58 वर्ष की महिला जो हमारे पास अपनी बिटिया के इलाज के लिए आती रहती थी।
एक दिन वे बोली मै भी इलाज कराना चाहती हूँ।
हमने पूछा कि क्या समस्या है?
उन्होंने बताया की उनका गला खराब (Allergic pharyngitis) और खांसी रहती है। खाँसी रात मे ज्यादा रहती है और सुबह नींद खुलने पर भी रहती है परन्तु जैसे जैसे दिन बढ़ता है यह कुछ कम हो जाती है।
यह समस्या काफी वर्षों से है जोकि सर्दियों मे हो जाती है 
रात के समय सोते सोते खांसी उठ जाती है, दिन थोड़ा गर्म रहता तो ठीक रहती पर रात मे थोडा तापमान कम होने लगता है तो यह बढ़ जाती है।
जिसके लिए वे कुछ आयुर्वेद की दवा ले लेती है जिससे कुछ राहत हो जाती है और उनको नींद आ जाती है।
उन्होंने बताया कि इस कारण वे दवा की शीशी अपने बिस्तर के पास ही रखे रहती है।

हमने उनसे पूछा कि आपने इसका इलाज पहले भी कराया है क्या- तब उन्होंने कहा कि बहुत साल से है शुरू मे कराया था कोई फायदा हुआ नही इसलिए फिर कोई इलाज नही कराती बस यही आयुर्वेद की दवा ले लेती हूँ।
अब तो ये हर वर्ष का किस्सा हो गया है, हर वर्ष ऐसा ही होता है। 
सर्दियां आने से पहले ही मै सतर्कता बरतने लगती हूँ, फिर भी पूरे सीजन यही स्थिति रहती है
हमने उनसे पूछा कि तब आपको ऐसा क्यों लगा कि हमसे दवा ली जाए।
तब उन्होंने बताया कि ये बिटिया मेरे पास ही सोती है , रात मे इसने मुझे परेशान देखा तब इसने ही कहा कि आप भी उन डा. को ही दिखा लो।
मुझे भी लगा कि बिटिया को दिखाने तो जाती ही हूँ try करने मे कोई हर्ज भी नहीं है। 

इसलिए आज जब मै बिटिया को दिखाने आई तो लगा कि दिखा लूं।
Reason increased power to
Prejudiced traditional
Cautious
Gambling passion to
Yielding disposition 

उपरोक्त लक्षणों के आधार पर 
Lycopodium 30 दवा दी गई जिससे वे शीघ्र स्वस्थ हो गई ।और बार बार होने वाली समस्या से पूर्णतया मुक्त हो गई। 

Thursday, June 22, 2023

Cocculus Indica:- Case of Post Viral cough


एक रोगी जिनको खांसी की समस्या थी
उन्होंने फोन पर बताया कि उनको खांसी तो काफी दिन से है, जब उन्हें बुखार आया था, तो दवा लेने से बुखार तो ठीक हो गया था।
परंतु खांसी रह गई थी, और क्योंकि वो अपने काम मे अत्यंत व्यस्त थे तो मुंह मे लौंग रखकर काम चलाते रहे, ऐसा करने से खांसी कम होती थी।
पर अब जब काम का वह दौर कम हो गया है और अब थोडी फुर्सत है तो खांसी पर ध्यान जा रहा है।
अब लग रहा है कि दवा ले लेनी चाहिए।
इसलिए आज आपसे दवा पूछने के लिए फोन किया।
इसको इस प्रकार समझें

यह रोगी जिसका ज्वर ठीक होने के बाद से खांसी से पीडित था, इसको पता था कि इसे खांसी है परंतु इसने इसके लिए कोई उपाय नही किया।
Recognise the reality and takes it plainly

बल्कि मुंह मे लौंग रख कर काम चलाता रहा।
Yielding disposition

अपने काम मे अत्यंत व्यस्त होने के कारण उसने दवा नही ली
Responsibility taking too seriously

अब जब थोडी फुर्सत मिली तब अपनी बीमारी पर ध्यान गया।
Thinking complaints agg.

अब उसे लगा इसके लिए कुछ किया जाए
Disturbed averse to being

Medicine given was COCCULUS INDICA 30

इस दवा ने खांसी को एक ही दिन में ठीक कर दिया।

Tuesday, June 20, 2023

Pulsatilla :-Fever cured


एक 46 वर्षीय महिला जिनको की बुखार की शिकायत थी।
उस रात लगभग 8:00 बजे जब मेरे पास आई तब मैं कुछ अन्य पेशेंट्स के साथ व्यस्त था, वे आकर कुर्सी पर बैठ गई और फिर उनका सिर पीछे को लुढका हुआ था।
Del, head ,  his own head seems too heavy
अपने नंबर पर जब वे मेरे पास आई तो उन्होंने बताया कि सिर में बहुत दर्द है शरीर निढाल सा है।
Torpor 
अभी जब आपके पास स्कूटर पर जब पति के साथ आ रही थी तो सिर उनकी पीठ पर टिका रखा था।
ऐसा मन कर रहा है कोई बहुत धीरे-धीरे से हल्के हल्के हाथ से सर को दबा दें।
Carried desire to be slowly 
बाकी शरीर पर किसी का हाथ लगाना भी अच्छा नहीं लग रहा है।
Disturbed averse to being 
ऐसा लग रहा है कि मैं बिल्कुल लाचार हो गई हूं।
Helplessness feeling 
जिस घर को साफ किए बगैर मैं रह नहीं पाती थी अब उसे गंदा देखकर परेशान होती रहती हूं पर कर नहीं पा रही हूं।
Fastidious 
क्या हो गया है , Anxiety fever during दो-तीन दिन में तो ठीक हो जाऊंगी ना
मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि आप अभी घर जाते जाते हैं ठीक महसूस करने लगेंगी और हुआ भी ऐसा ही 

Pulsatilla 30 दवा देने के बाद

घर जाते समय वे बिना सिर को अपने पति की पीठ पर टिकाए घर पहुंच गई और वहां जाकर भी के थोड़ा बेहतर महसूस कर रही थी अगले दिन सवेरे उन्हें बुखार नहीं था।

Lycopodium:- Case of Colic abdomen treated with Lycopodium





एक महिला जिनके पेट मे पिछले दस मिनट से दर्द हो रहा था। वे लगभग 6 बजे हमारे क्लीनिक/निवास पर आईं, उस समय मै किसी अन्य रोगी को देख रहा था, वे आकर वेटिंग एरिया मे कुछ अजीब सी स्थिति मे कुर्सी पकड कर खडी हो गई।
मैने उन्हें खडे देखा तो बैठने के लिए कहा तो उन्होंने बताया कि वे बैठ नही पाएगी क्योंकि उन्हें पेट दर्द है।
मै इस बीच पहले वाले रोगी को दवा देने लगा तो वे एक कुर्सी पर बैठ गई। 
लगभग 1 ही मिनट मे जब पेशेंट वाली चेयर रिक्त हुई मैने उनसे आग्रह किया कि इधर आ जाईये,
उन्होंने कहा मै जैसे तैसे तो यहां बैठी हूँ, मैंने एक बार और आग्रह किया तो वे उठने लगी, तब मैने कहा आप वहीं बैठी रहिए कोई बात नही।
फिर मैने पूछा कब से दर्द है तब उन्होंने बताया कि अभी 5 मिनट से दर्द है, वे अभी अपने पिताजी के घर मिलने आईं थी वहां से वापस जाने को थी तो यह दर्द हो गया, क्योंकि उनके पिताजी का घर हमारे घर के निकट ही है तो वे सीधे हमारे पास ही आ गए।
हमने पूछा कुछ ऐसा खाया है क्या जिसके कारण दर्द हो गया हो तो उन्होंने बताया कि नही ऐसा कुछ नही खाया।।
दर्द पूरे पेट मे महसूस हो रहा है और यह नही पता चल पा रहा कि किस जगह से शुरू हुआ है।
बताते समय हमने देखा कि वे थोडा हंसते हुए बोल रही थी।
Gestures, makes, strange attitudes and positions
Calculating inability for
Feigning sick

हमने Lycopodium 30 की तीन डोज 5-5 मिनट पर दीं

पहली डोज के बाद दर्द थोडा कम हुआ वे अनुभव कर पाई कि दर्द नाभि के ऊपर महसूस हो रहा है।
दूसरी डोज के बाद दर्द काफी कम हुआ और वे उठकर घर जाने के लिए तैयार हो गई और तीसरी डोज के बाद दर्द बिल्कुल समाप्त हो ।

Apis Mellifica:- Case of Anorexia



 
एक महिला रोगों जो पिछले काफी समय से खाना पीना ठीक से नही खा रही थी, एक दिन उन्हें सिर दर्द व गर्दन मे मे  कुछ सरसराहट अनुभव हुई ।
तो उनके पति  हमारे पास  ले आए।

हमने पूछा कि क्या  यरेशानी है तो उन्होंने बताया कि कीई परेशानी नही है।
उनके पति  ने समस्या बताई और यह भी बताया कि वे काफी समय से खाना ठीक से नही खा रही है

हमने उनसे  पूछा क्पा बात है?
उन्होंने बताया कि मन नही करता।
हमने पूछा भूख लगती है?
तो उन्होंने  बताया भूख लगती है पर मन नही करता। 
फिर पूछा जब भूख लगती है तब खाती हो । 
उन्होंने  न मे जवाब  दिया 
हमने पूछा कोई कारण?
किसी से कोई झगड़ा?
नहीँ,  बस मन नही करता

The medicine prescribed was 

APIS MEL

And pt. Is absolutely fine now

Rubrics selection 

Indifference lies with eyes closed 
Indifference complain does not
Eat refuses to eat and drink
Del. Well. he is

Argentum Nitricum:-Case of Hives cured with Argentum Nitricum



आज मैं जो केस आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूं एक 62 वर्षीय महिला का है जिनको एस्प्रिन से एलर्जी है और हार्ट में पेन होने के बाद डॉक्टर द्वारा एस्प्रिन दे दी गई गलती से वह डॉक्टर को बताना भूल गई थी। शुरू में 10-11 दिन तो दिक्कत नहीं हुई लेकिन जब blood में एस्प्रिन का लेवल बढ़ने लगा तब उन्हें यह एलर्जी होनी शुरू हुई, सारे शरीर में छोटे छोटे छोटे छोटे दाने जैसी पित्ती हो गई। जब उन्हें याद आया तो वे अपने कार्डियोलॉजिस्ट के पास गई और बताया कि मुझे डिस्प्रिन एस्प्रिन से एलर्जी है डॉक्टर ने उन्हें Allegra tab दी। किंतु उससे अभी रात तक कोई आराम नहीं हुआ तो उन्होंने एक बार दोबारा से वही गोली ले ली परंतु उससे भी कोई खास आराम नहीं हुआ जिसके लिए उन्होंने हमसे संपर्क किया 
जब वह हमारे पास आई तब भी उनकी स्थिति काफी खराब थी पूरे शरीर पर छोटे-छोटे पित्ती जैसी थी और उसमें खुजली भी थी।
पूछने पर उन्होंने बताया कि अभी कुछ समय पहले उन्होंने अपने बेटे की सगाई की थी जिसमें दूर-दूर से मेहमान आए थे उनमें से एक मेहमान को टोना टोटका आदि में रुचि है उन्हें ऐसा रहा है कि शायद उन पर किसी ने कोई तंत्र मंत्र या टोटका करा दिया है जिसके कारण ही उन्हें पहले हार्ट मे पेन हो गया और अब यह समस्या चल रही है और यह कह कर हंसने लगी।
Superstitious 
Laughing serious matter over
 उनका मानना है की जैसा कार्यक्रम उन्होंने किया था लोगों को उनसे ऐसा कर पाने की आशा नहीं थी और उनकी आशा-अपेक्षा से बहुत अच्छा कार्यक्रम हुआ था इसलिए उन्हें लग रहा है कि शायद लोगों ने उनसे कुछ ईर्ष्या रखकर ऐसा कुछ तो नहीं करवा दिया

पूछा अब जब से आपको यह सब समस्या हो रही है इससे आप कैसा महसूस कर रही हैं उन्होंने बताया कि कुछ करने का मन नहीं होता बस मन करता है बैठी रहो और टीवी देखती रहूं कोई काम करने का मन नहीं होता पता होता है कि काम करना है 
पर फिर भी मैं सोफे पर बैठकर बस टीवी देख रहती हूं ।
Indifference lies with eyes closed 
Bed, desire to remain in

आप repertorize  करें तो पाएंगे की Argengum Nitricum, ही वह दवा है जो सभी रुब्रिक्स में वर्णित है अतः रोगी को यही दवा दी गई  जिसने उन्हे अतिशीघ्रता से स्वस्थ कर दिया

Monday, June 19, 2023

Sulphur:- Case of Genito Urinary Tract Infection cured with Sulphur


एक प्रौढ़ावस्था का पुरुष जिसको Genitto- UTI की समस्या थी, 

Frequent Urging to micturate

With burning in urine, while passing urine seems as hot water is passing, and also there is no erection in penis


यह व्यक्ति किसी गांव में प्रधान है यह पहले कभी हमारी क्लीनिक से दवाई लेकर गया होगा, जब उसे यह समस्या हुई तब है क्लीनिक पर आया क्लीनिक उस समय बन्द थी उसने फोन किया तो ऐसे बात कर रहा था जैसे कोई बहुत पुराना परिचित हैं और  कुछ विशिष्ट व्यक्ति हैं जो हमसे मिलना चाहता है।

Pompous important

Affectionate 

उसने कहां सर क्लीनिक बंद है आप किस समय मिलते हैं

समय बता दिया गया अगली  बार आने से पहले उसने पूछा डॉक्टर साहब आप Clinic पर हो, मैंने हां में जवाब दिया उसने कहा मैं डॉ साहब मैं आ रहा हूं।

Pompous important 


आकर उसने अपनी समस्या बताई

सबसे ज्यादा दिक्कत है लग रही थी कि हर समय ऐसा लगता रहता है के पेशाव लीक हो जाएगा इसलिए ध्यान वहीं पड़ा रहता है और कोशिश करता रहता है कि लीक ना हो जाए 

Embarrassed ailment from

Perseverance

Fear self control of losing 

बताते समय कैसा लग रहा था वह इससे कुछ डरा हुआ है 

Frightened pains from 

उसे यह लग रहा है कि जाने यह क्या बीमारी उसे हो गई है इसीलिए वह बार-बार पूछ रहा था की क्या है

Curious

 बीमारी कैसे हो गई है ठीक तो हो जाएगी ना।

DOUBTFUL recovery of 

इससे उसे काफी दिन से चल रही है और इसके लिए उसने एलोपैथी के कुछ मशहूर चिकित्सकों को भी दिखाया है परंतु कोई लाभ नहीं मिला इसलिए उसे लगा वह पहले कभी हमारी क्लीनिक से दवाई ले गया होगा अब मुश्किल में फंसने के बाद उसे हमारी याद आई .

Dullness understand question only after repetition

और वह हमारे पास आ गया और दवाई दी गई  Sulphur 30 उससे एक ही सप्ताह में उसे बहुत आराम मिला और लगभग 3 सप्ताह में वह बिल्कुल ही ठीक हो गया।

Pulsatilla:- Case of PAN Sinusitis cured with Pulsatlla

जो केस मैं आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूं वह एक 32 वर्षीय पुरुष का है जिसको पेन साइनसाइटिस PAN SINUSITIS

(inflammation of all the sinuses) की समस्या है।

4 वर्ष पूर्व भी इसको इसी तरह की समस्या हुई थी उस समय यह कुछ एलोपैथिक दवाइयां लेने के बाद ठीक हो गया था परंतु इस बार दवाओं से भी कोई लाभ नहीं हो पा रहा है इसको इसके कजिन जो कि मुझसे इलाज कराते हैं, ने मुझसे होम्योपैथिक दवाई लेने के लिए बोला है

Credulous

इसने मुझे फोन पर बताया कि इसको जुकाम, आंखों में दर्द, मुंह सूखना, गला सूखना, आंखों में खुजली होना, नाक में इरिटेशन होना और सिर दर्द की समस्या है।

इसकी गारमेंट्स की दुकान है 

इसकी वजह से कुछ भी करने का मन नहीं करता , जब सिर दर्द होता है तो उस समय बहुत चिड़चिड़ा आहट महसूस होने लगती है 

Irritability pain during

मन करता है कि कुछ ना करूं, बहुत परेशान हो रहा हूं 

Disturbed averse to being 

दवाइयों से भी कोई फायदा नहीं हो पा रहा 

Helplessness feeling

डॉक्टर ने कहा है कि जब दवाइयों से कोई फायदा नहीं हो रहा तो तुम्हारा ऑपरेशन करना पड़ेगा

मैंने पूछा जब दर्द होता है तब क्या करते हो?


दर्द इतना ज्यादा होता है की दुकान बंद करके घर चला जाता हूं 

Home desires to go

और जाकर गोली खाकर लेट जाता हूं

Bed desires to remain in 

तीन-चार घंटे में जब थोड़ा आराम होता है तब वापस दुकान पर आता हूं

जिस समय दर्द हो रहा होता है उस समय किसी का बोलना अच्छा नहीं लगता चिड़चिड़ापन रहता हैं।

Spoken to averse to being

मैंने उनसे प्रश्न किया आप को दर्द के समय आराम करना होता है तो आप दुकान में भी लेट सकते हो घर ही क्यों जाते हो।

कहता है कि शरीर गिरा गिरा सा हो जाता है

Torpor

 मन करता है कि घर जाकर बिस्तर में लेट जाऊं।

Bed desires to remain in


इसको Pulsatilla 30 दी गई थी। जिससे एक माह मे वह पूर्णतया ठीक हो गया।


Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...