Anxiety, amenorrhea during
Anxiety
Noun
चिंता
Discomfort feeling regarding something doubtful.
किसी ऐसी बात के लिए चिंतित, बेचैन, परेशान होना जो अनिश्चित है।
Amenorrhea
Noun
The absence of monthly periods
मासिक स्राव का न होना
During
Preposition
Within the period of time mentioned
निर्दिष्ट विशेष कालावधि में
मासिक स्राव न होने की अवधि मे इस व्यक्ति को बेचैनी व परेशानी बनी रहती है। अर्थात जब तक पुनः मासिक स्राव सामान्य स्थिति मे स्थापित न हो जाए, यह बैचेन व चिंतित बना रहता है।
मासिक का न होना सामान्यतः गर्भवती महिलाओं अथवा स्तनपान कराने वाली महिलाओं मे ही स्वाभाविक रूप से होता है, अन्यथा होने पर यह किसी रोग का सूचक होता है।
इस रोगी को मासिक का न होना चिंता की अवस्था होती है यह उसे अपराध-बोध कराता है कि कही उसका मासिक न होने का कारण कोई ऐसी घटना तो नही जो उसकी सामाजिक स्वीकार्यता न रहे। कही किसी गलत कार्य के कारण ही तो उसके मासिक धर्म नही रुक गया है।
No comments:
Post a Comment
To comment become a member of this blog