Noun
The policy of behaving or thinking like everyone else, rather than being different.
एक ऐसी नीति मे विश्वास रखना जिसमे व्यक्ति की सोच समाज के एक बडे वर्ग द्वारा स्वीकृत आदर्शों के अनुसार सोचना समझना व व्यवहार करना।
ऐसे व्यक्ति समाज मे स्वीकार किए जाने वाले आचरण से भिन्न सोचने या करने मे विश्वास नही रखते। जिस बात से अधिकांश लोग सहमत होते हैं ये उसी के पक्ष मे रहते हैं।
काफी हद तक ये दकियानूसी भी हो सकते है क्योंकि ये उन दकियानूसी विचारों को स्वीकार करते हैं बल्कि उनका समर्थन भी करते हैं जो वर्षो से समाज मे स्वीकार किए जाते रहे हैं।
जैसे ये महिलाओं द्वारा पारम्परिक स्टाइल के वस्त्र धारण करने के ही पक्षधर होते हैं इन्हें आधुनिक परिवेश पसंद नहीं आता है। ऐसा नही है कि ये नये विचारों को पसंद नही करते हो परन्तु ये समाज मे अलग सा /भिन्न सा नजर नही आना चाहते है। यदि सब jeans पहन रहे हो तो ये साड़ियां या सूट सलवार पहनने का पक्ष नही लेंगे। ये समाज के अनुसार चलने वाले होते है।
अधिकांश लोग यदि किसी वस्तु को चुन रहे हो तो ये भी उसी को चुनने मे विश्वास रखते है ये समाज से अलग नही दिखना चहते।
जैसे एक महिला जो एक मध्यम वर्गीय परिवार से संबंधित थी उनका कहना था कि मै समाज मे लोगो को देखती हू हमारे समाज मे लड़कियॉ छोटे कपडे पहनकर रहे तो यह अच्छा नही लगेगा , इसलिए मै अपनी बेटी को ऐसे वस्त्र नही पहनने देती हूं वह जिद करती है तब उसे ही समझाती हूं कि यह समाज मे स्वीकार्य नही है।
No comments:
Post a Comment
To comment become a member of this blog