यह रूब्रिक 3 शब्दो से मिलकर बना है। जिनके अर्थ निम्नवत हैं।
Precocity
Noun
A smartness or skill that is achieved much earlier than usual, exceptionally earlier
एक चतुराई या कुशलता जिसे सामान्य से पूर्व प्राप्त कर लिया गया हो। असाधारण रूप से पहले प्राप्त कर लेना।
Of
Preposition
Belonging to, connected with
से संबंधित, का
Children (plural of child)
Noun
A young boy or girl
बालक या बालिका या बालिका, बच्चा
अर्थात इस रुब्रिक को इस प्रकार समझना चाहिए कि बच्चो मे पाए जाने वाले कौशल व चतुराई को इस बालक ने उस योग्यता के प्राप्त होने की सामान्य आयु (उम्र) से कम आयु (उम्र) मे ही प्राप्त कर लिया।
और सरल शब्दो मे कहें तो 4-5-6 वर्ष की आयु मे प्राप्त होने वाली कुशलता व चतुराई को 3 वर्ष की आयु मे ही प्राप्त कर लिया है।
अब वह अपनी आयु से अधिक बौद्धिक व क्षमतावान है, वह ऐसी बाते व कार्य करने लगा है, जो उसकी उम्र के बच्चो से अपेक्षित नही होती है।
अपनी आयु से अधिक आयु के बच्चो जैसा बर्ताव करने लगा है। ऐसा बर्ताव जो बडे करते है या बडी उम्र के बच्चे करते है ऐसा बर्ताव कर रहा है।
No comments:
Post a Comment
To comment become a member of this blog