Adjective
Someone who is moved to sudden and impatient irritation especialy over some trifling annoyance.
he is bad tempered because he cannot have what he want.
ऐसा व्यक्ति जो छोटी सी आवश्यकता या इच्छा पूरी न होने पर झुझला कर अधीरता के साथ क्रोध प्रकट करता है उसे हम petulant कहेंगे।
ये ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि इनको जो चाहिए वह नहीं दिया जा रहा है या जैसा वह चाह रहे हैं वह नहीं हो रहा है, ऐसा होना वे बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं और गुस्सा दिखाते है, अलग-अलग तरीके से व्यक्ति अपना गुस्सा जाहिर कर सकता है कोई हाथ पैर पटक देगा कोई जोर से बोलेगा कोई नाराज होकर चुप बैठ जाएगा कोई चीज पटकेगा इसी प्रकार से सभी लोग अपना क्रोध अलग-अलग तरीके से प्रकट करते हैं और petulant व्यक्ति भी अपना क्रोध उपरोक्त में से किसी भी प्रकार से जाहिर कर सकता है। बस उसके क्रोध के पीछे मुख्य वजह होती है जो वह चाह रहा है वह उसे नहीं मिल पा रहा है।
यह लक्षण modern psychiatry मे Borderline Personality Disorder के अंतर्गत समझा जाता है।
बच्चों में आजकल के दौर में मोबाइल फोन न दिए जाने पर बच्चों में इस प्रकार का बर्ताव बहुत सामान्य सा हो चला है और बहुत से बच्चों में यह शिकायत आम देखी जा रही है कि मोबाइल फोन न दिए जाने पर वह इस प्रकार क्रोध पूर्ण व्यवहार करते हैं। इस रुब्रिक का प्रयोग हम ऐसे बच्चों में कर सकते हैं, जिन्हें मोबाईल फोन पर रील आदि देखने की लत लग चुकी है। ध्यान रखने वाली बात यह है कि petulant वह व्यक्ति है जो अपनी छोटी सी चाहत पूरी न होने पर अपना संतुलन खो बैठता है और क्रोधयुक्त व्यवहार करता है।
जो बच्चा बहुत अधिक चिड़चिड़ा हो गया है बहुत छोटी सी बात उसे चिडा देती है वह petulant है।
Explained well
ReplyDeleteWell said
ReplyDelete🙏👍
ReplyDelete