Blog Archive

Firmness

Noun

The ability to withstand force or stress without being distorted, dislodged or damaged 

Resistant to externally applied pressure

Not subject to change fixed and definite

Being firm is neither hard nor soft but steady and unfluctuating

दृढ़ता

यह एक ऐसा व्यवहार है जो व्यक्ति को दूसरे के अधिकारों का उल्लंघन किए बिना अपने अधिकारों और सीमाओं की रक्षा करने की योग्यता देता है।

दृढ़ता वह गुण है जिसमें व्यक्ति के किसी विषय पर स्थिर व निश्चित होने का परिचय प्राप्त होता है

जब कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार के बाहर से आने वाले दबाव के बावजूद अपने निर्णय पर स्थिर या अपनी स्थिति या कथन पर अटल रहता है वह स्थिति firmness कहलाती है

यह एक तुलनात्मक स्थिति होती है जिसमें व्यक्ति के अंदर एक स्थिरता की स्थिति होती है।

जैसे एक कच्चा टमाटर firm होता है परंतु वही टमाटर जब अधिक पक जाता है तो वह soft हो जाता है

तो ऐसा नही है कि कच्चा टमाटर इतना सुदृढ होता है कि कितना भी दबाव सह पाएगा, पर तुलनात्मक रूप से वह पके हुए टमाटर की अपेक्षाकृत firm होता है।

इसी प्रकार व्यक्ति रोगी हो जाने पर अपनी पूर्व की स्थिति से तुलनात्मक रूप से अपेक्षाकृत अधिक दृढ हो गया है तब हम उसे Firmness मे रख सकते है।

अब वह किसी के दबाव में नहीं आ रहा है अब वह अपने निर्णय पर स्थिर हो गया है जो धरना उसके मन में घर कर गई है वह उसके प्रति दृढ़ हो गया है।

जैसे lachesis  का रोगी अपने traditional prejudices के प्रति firmness रखता है।

1 comment:

Message for Readers

यदि इस ब्लॉग पर उपलब्ध जानकारी आपको अच्छी लगे तो कमेंट अवश्य करें व ब्लॉग के बारे मे अपने मित्रो को भी बताएं, होमियोपैथी के इस गूढ़ ज्ञान को हर होम्योपैथ तक पहुँचाने मे हमारा सहयोग करें। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि होम्योपैथी के विकास मे सहयोगी बनें। धन्यवाद

Featured Post

Clinical Case: Aconite Napellus for Fever

एक रोगी जो पेशे से एक singer है वह अपने ससुराल मे चार दिन के लिए रहने आई थी यहां आकर तबीयत खराब हो गई। उनसे फोन पर बात हुई। Pt.- Hello Dr आप...