Blog Archive

Ungrateful

Adjective 

Someone  who doesn't has tendency to show gratitude, who makes a poor return

Someone who doesn't feel or say thanks to somebody who deserves

एक ऐसा व्यक्ति जिसमें कृतज्ञता की भावना ना हो, जो किसी की मदद के बदले धन्यवाद ना कहता हो, बल्कि यह महसूस भी नहीं करता कि सामने वाले ने उसकी मदद करके कुछ उपकार किया है। यह इस उपकार को, उपकार ही नहीं मानता ।

इसके मन में ऐसा भाव ही नहीं है कि जिसने उसकी मदद की है या इसके किसी कार्य में कोई सहयोग किया है, उसके प्रति इसके मन मे कोई कृतज्ञताा की भावना ही नहीं होती है यह नहीं मानता कि किसी ने उसकी मदद करके इसका कोई भला किया है। यह सोचता है  कि यह बात ठीक है  कि आज मुझे जरूरत थी उसने मेरी मदद कर दी तो कल को मैं भी उसकी मदद कर दूंगा या यह सोचता है कि क्या हुआ अगर उसने थोड़ी सी मदद कर भी दी वह तो सक्षम है और सक्षम व्यक्ति को दूसरों की, जो जरूरतमंद है उसकी मदद करनी ही चाहिए।

आपको अपने क्लीनिक में भी इस तरह के व्यक्ति मिल जाएंगे जो आपसे उपचार करायेंगे और उपचार करने के बाद आपके प्रति कोई कृतज्ञता नहीं रखेंगे । आपके द्वारा दी गई दवा से उनकी बीमारी ठीक हो गई तब भी वह या तो इसका श्रेय किसी और को दे देंगे या फिर यह जता देंगे कि आपने दवा के बदले उनसे मोटी फीस ली है इसलिए उन पर कोई उपकार नहीं किया है। वह ऐसा भी समझ सकता है कि डॉक्टर का काम ही है रोगी को बीमारी से मुक्त करना इसमें उपकार की क्या बात है।

काफी बार ऐसा होता है कि बीमारी की दवा उसने आपसे ली और ठीक होने के बाद वह आकर कहता है कि मैंने तो एक्यूप्रेशर कराया था या एक्यूपंचर कराया था यह चूरन चटनी खाई थी या कोई और दवा ली थी जिसके बाद से मेरी बीमारी ठीक हो गई है आपकी दवाई से कोई लाभ नहीं हुआ है जबकि आपको साफ-साफ समझ आ रहा होता है कि स्थाई समाधान केवल होम्योपैथी से ही संभव है और हो ना हो उसको यह लाभ आपकी ही दवा से मिला है फिर भी वह इस बात को स्वीकार नहीं करता है बल्कि वह आपकी दवा को कोई श्रेय भी नहीं देता है कि वह आपकी दवा से ही ठीक हुआ है यह व्यवहार भी Ungrateful ही कहलाएगा।


No comments:

Post a Comment

Message for Readers

यदि इस ब्लॉग पर उपलब्ध जानकारी आपको अच्छी लगे तो कमेंट अवश्य करें व ब्लॉग के बारे मे अपने मित्रो को भी बताएं, होमियोपैथी के इस गूढ़ ज्ञान को हर होम्योपैथ तक पहुँचाने मे हमारा सहयोग करें। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि होम्योपैथी के विकास मे सहयोगी बनें। धन्यवाद

Featured Post

Clinical Case: Aconite Napellus for Fever

एक रोगी जो पेशे से एक singer है वह अपने ससुराल मे चार दिन के लिए रहने आई थी यहां आकर तबीयत खराब हो गई। उनसे फोन पर बात हुई। Pt.- Hello Dr आप...