एक 17 वर्षीय युवक जिसको 10-15 दिन पूर्व से डायरिया की समस्या थी
जिसके लिए उसने एलोपैथिक दवाइयां ली।
जिससे उसको सिर दर्द और बुखार जैसी हरारत महसूस हो रही थी
Delusion injured is being
अब इसके लिए उसने एलोपैथिक दवाइयां ली किंतु उनसे पेट में दर्द और उल्टियां होने लगी।
Delusion. Poisoned has been
युवक के माथे पर बल पड़े हुए थे
Frown disposed to
उसे चिंता हो रही है कि ये क्या हो रहा है एक समस्या के लिए दवाई लेता हूं तो दूसरी समस्या खड़ी हो जाती है
Anxiety as if pursued
और वह कुछ घबराया हुआ सा नजर आ रहा था
Embarrassed ailment from
उसे लग रहा है की इन उल्टियों के कारण उसके शरीर से जान ही निकल गई है।
Torpor
और अब सिर दर्द और हरारत भी लगातार ही बनी हुई है।
Fear, everything constant of
उसको Hyoscyamus 30 दी गई
उससे 4 दिन मे उसको काफी आराम मिला अब सिरदर्द सुबह उठने पर ही होता है और ,stool भी 3-4 बार हो रहा है परंतु अब formed है, उल्टियां व पेट दर्द अब नही है।
एक सप्ताह मे वह पूर्ण स्वस्थ हो गया।
Good 👏
ReplyDeleteGood
ReplyDelete