Blog Archive

Proper too

 यह रुब्रिक 2 शब्दों से मिलकर बना है। जिनके अर्थ इस प्रकार है-

Proper

Adjective 

Appropriate or suitable

उचित या उपयुक्त

Too

Adverb

To an Excessive degree, excessively 

अत्यधिक 

उपरोक्त अर्थ समझने के बाद हम यह है कह सकते हैं कि यह व्यक्ति अत्यधिक उचित या अत्यधिक उपयुक्त प्रकार से बर्ताव करता है, यह जिस भी कार्य को करेगा उसको बिल्कुल सटीकता से इस प्रकार करता है जैसे कि किया जाना चाहिए या अपेक्षित हो।

किसी भी कार्य के लिए जो क्रम होना चाहिए, जो उपक्रम होना चाहिए उसी के अनुरूप करता है उस कार्य के अंतर्गत जो महीन से महीन सावधानी है  उसका पालन करता है।

जैसे कई बार हमें रोगी के माता-पिता बताते हैं कि यह बच्चा हर काम को बहुत सलीके से करता है कॉपी में जब काम करता है तो इसकी लिखाई बहुत साफ है और इसके कॉपी किताब के कवर कभी भी फटे हुए नहीं मिलते हैं कभी भी इसका बैग गंदा नहीं मिलता है। School से आकर अपनी यूनिफॉर्म को सही जगह पर रखता है, अपना बैग समय से पहले अगले टाइम टेबल के अनुसार लगाकर रख देता है। अपना काम होमवर्क आदि समय पर करता है, इसको कभी भी यह कहने की आवश्यकता नहीं होती कि अब यह काम इस प्रकार होना चाहिए क्योंकि यह पहले ही इस प्रकार कार्य करता है जैसे वह किया जाना चाहिए।



No comments:

Post a Comment

To comment become a member of this blog

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...