Verb
To make request Ina humble manner.
प्रार्थना करना, ईश्वर या ईश्वर तुल्य किसी व्यक्ति से मदद की गुहार लगाना। नतमस्तक हो जाना।
इस रूब्रिक का अर्थ निम्नवत होगा।
यह व्यक्ति हाथ जोड़कर निवेदन करता है कि प्रभु मेरी मदद करो, मै बहुत कष्ट मे हूं और आप ही इससे मुझे मुक्ति दिलाने में सक्षम हैं। उसके आचरण मे गम्भीरता होती है। ़वह अपनी आत्मा की गहराई से मदद मांग रहा है, वह पूरी तरह से निर्भर है।
रोगी कहता है डाक्टर साहब जब भी दर्द होता है मै मन ही मन भगवान से या अपने गुरु जी से प्रार्थना करती हूं कि हे ईश्वर मेरी रक्षा करो, और वे मेरी सहायता भी करते है।
काफी बार रोगी डॉ से कहते है कि डॉक्टर साहब बचा लो मुझे मै आपके पैर छूता हूं आप ही मुझे बचा सकते हो।
बहुत से रोगी बडी विनम्रता से आग्रह करते है कि डाॅ साहब आप ही भगवान का रूप हैं आप मेरी मदद कीजिए मै बहुत कष्ट मे हूं और मुझे लगता है आप ही मुझे इससे मुक्ति दिलाने में सक्षम है। ऐसा व्यक्ति पैरो मे गिर जाता है, पैर छूता है और उसका यह सब़ करना दिखावटी नही बल्कि दिल से होता है।
एक व्यक्ति जो रोगी का भाई था उसने बताया कि रोगी जब भी परेशान होता है तो भगवान का नाम लेता रहता है।
एक रोगिणी कहती है डाक्टर साहब मै ईश्वर से यही प्रार्थना करती हूं कि वे आपसे मुझे ऐसी दवा दिलवांए कि मैं जल्दी से जल्दी स्वस्थ हो जाऊं। सबके मन मे भगवान है और आपके मन के भगवान मुझे ऐसी दवा देंगे जिससे मै जल्दी से स्वस्थ हो जाऊं।
एक रोगी कहता है डा साहब प्लीज कुछ ऐसी दवा दीजिए कि मेरी समस्याएं कुछ कम हो जांए भले सारी भी न हटे पर कुछ तो कम हो।
No comments:
Post a Comment