Acon., bar-c., canth., Cham., Graph., M- arct., puls.
इस रूब्रिक मे तीन शब्द है जिनके अर्थ इस प्रकार हैं।
Discouraged
Transitive Verb
Loss of courage and enthusiasm
साहस व उत्साह का टूट जाना
Anxiety
Noun
Feeling of worry and uncertainty
चिंता, भय व अनिश्चितता की भावना
With
Preposition
In company of
के साथ
अर्थात रोगी का मन हतोत्साहित हो रहा है और इसके साथ साथ अब उसके मन मे चिंता बनी हुई है, एक अनिश्चितता की स्थिति है।
रोगी को लग रहा है कि अब उसमे बीमारी से जूझने का और साहस नही बचा है उसके मन मे यही चिंता है जाने अब वह ठीक भी हो पाएगा या नही। यही सोच-विचार कर रहा है कि अब क्या करे। अब उसमे इतनी हिम्मत शेष नही बची है कि वह और दवा खा सके, और इलाज करवा सके।
Aconite का रोगी जो लम्बे समय से अपनी बीमारी करवा रहा है, जब काफी प्रयास करने पर भी उसे आराम नही मिल पाता है तब वह सोचता है अवश्य ही उसके शरीर मे कोई हिस्सा विकृत हो गया है और शायद अब उसका ठीक हो पाना संभव न हो, वह हतोत्साहित होकर चिंताग्रस्त हो जाता है। उसका क्या होगा, क्या वह ठीक भी हो पाएगा या नही, यही चिंता उसे बेचैन कर रही है कि अब क्या करे कहाँ जाए, जो इलाज करवा रहा है उससे आराम नही मिल रहा है।
No comments:
Post a Comment
To comment become a member of this blog