Blog Archive

Discouraged, anxiety, with

Acon., bar-c., canth., Cham., Graph., M- arct., puls.

इस रूब्रिक मे तीन शब्द है जिनके अर्थ इस प्रकार हैं।

Discouraged 

Transitive Verb

Loss of courage and enthusiasm 

साहस व उत्साह का टूट जाना

Anxiety

Noun

Feeling of worry and uncertainty 

चिंता, भय व अनिश्चितता की भावना

With

Preposition 

In company of 

के साथ

अर्थात रोगी का मन हतोत्साहित हो रहा है और इसके साथ साथ अब उसके मन मे चिंता बनी हुई  है, एक अनिश्चितता की स्थिति है।

रोगी को लग रहा है कि अब उसमे बीमारी से जूझने का और साहस नही बचा है उसके मन मे यही चिंता है जाने अब वह ठीक भी हो पाएगा या नही। यही सोच-विचार कर रहा है कि अब क्या करे। अब उसमे इतनी हिम्मत शेष नही बची है कि वह और दवा खा सके, और इलाज करवा सके।

Aconite का रोगी जो लम्बे समय से अपनी बीमारी करवा रहा है, जब काफी प्रयास करने पर भी उसे आराम नही मिल पाता है तब वह सोचता है अवश्य ही उसके शरीर मे कोई हिस्सा विकृत हो गया है और शायद अब उसका ठीक हो पाना संभव न हो, वह हतोत्साहित होकर चिंताग्रस्त हो जाता है। उसका क्या होगा, क्या वह ठीक भी हो पाएगा या नही, यही चिंता उसे बेचैन कर रही है कि अब क्या करे कहाँ जाए, जो इलाज करवा रहा है उससे आराम नही मिल रहा है।


No comments:

Post a Comment

Message for Readers

यदि इस ब्लॉग पर उपलब्ध जानकारी आपको अच्छी लगे तो कमेंट अवश्य करें व ब्लॉग के बारे मे अपने मित्रो को भी बताएं, होमियोपैथी के इस गूढ़ ज्ञान को हर होम्योपैथ तक पहुँचाने मे हमारा सहयोग करें। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि होम्योपैथी के विकास मे सहयोगी बनें। धन्यवाद

Featured Post

Clinical Case: Aconite Napellus for Fever

एक रोगी जो पेशे से एक singer है वह अपने ससुराल मे चार दिन के लिए रहने आई थी यहां आकर तबीयत खराब हो गई। उनसे फोन पर बात हुई। Pt.- Hello Dr आप...