Blog Archive

Affability:

Noun

The quality of being pleasantly easy to approach and talk to; friendliness or warm politeness.

मनमोहक, मिलनसार, मित्रवत, प्रेमपूर्ण विनम्रता होने का गुण।

यहां पर महत्वपूर्ण बात यह है कि हमारे पास रुब्रिक है Affability अर्थात मित्रवत होने का गुण किंतु जिस व्यक्ति मे यह गुण पाया जाए उसे कहेंगे Affable अत यह व्यक्ति का स्वभाव नही है बल्कि यह एक खूबी या योग्यता उस व्यक्ति मे अभी आई है। वह आसानी से घुल-मिल जाने योग्य हो गया है।

अब उसमे यह गुण है की वह अपने आस पास मे उपस्थित व्यक्ति या व्यक्तियों से सरलता से सामंजस्य स्थापित कर लेता है। उसके आचरण मे मिलनसार होने का गुण है। 

जब से बीमारी हुई है तब से ये सबसे बहुत अच्छी तरह से बात करती है वैसे तो छोटी छोटी बात पर गुस्सा करती थी पर अब तो बहुत प्यार से बात करती है कोई भी जिन्हे ये पसन्द नही करती उनसे भी अच्छा व्यवहार कर रही है।


2 comments:

To comment become a member of this blog

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...