This rubric consists two words and their meanings are as follows
Obstinate
Adjective
Someone who is stubbornly adhering to an opinion, purpose or course inspired of reason, arguments, or persuasion.
It usually implies an unreasonable persistence.
This word is derived fom Latin word Obstinatus that means resolve or set one's mind firmly upon
Ob-means before + stinare from stare means to stand
so collectively it means to stand before or persist against
जिद्दी
कोई व्यक्ति जो तर्क किसी राय, उद्देश्य या पाठ्यक्रम का हठपूर्वक पालन कर रहा हो।
इसका तात्पर्य आमतौर पर अनुचित दृढ़ता से है।
इसका अर्थ है सामने खड़ा होना या विरोध में डटे रहना।
Headstrong
Adjective
Not easily restrained.
आसानी/सरलता से नियंत्रित न होना
अत इस रुब्रिक को इस प्रकार समझना चाहिए
किसी बात की हठ कर लेना, अड कर खडे हो जाना, एक ही विषय पर डट कर अडे रहना जहां से इसको हटा पाना एक दुष्कर कार्य हो जाता है। इसको उस बात से हटा नही सकते , टस से मस नही होता।
आपने अक्सर बच्चो को ऐसा करते देखा होगा, जब बच्चा जिद पर अडिग हो जाता है कि मुझे तो यही खिलौना चाहिए तो वह एक स्थान पर अड़ी खडा हो जाता है और वहां से उसको हिला पाना बहुत कठिन होता है और उस स्थान पर स्थिर रहकर वह बार बार उस वस्तु के लिए आग्रह करता रहता है। कितना भी समझाने की कोशिश करो वह सुनने समझने को तैयार नही होता है और सिर्फ एक ही बात दोहरता रहता है कि मुझे तो वही चाहिए।
यही स्थिति व्यस्क मे भी हो सकती है
वे भी अड कर स्थिर हो सकते हैं कितना भी समझाओ वह टस से मस नही होते जब तक उनकी उस बात को मान न लिया जाए जो वे चाह रहे है। सामान्यतः ये अनुचित व्यवहार होता है।
No comments:
Post a Comment
To comment become a member of this blog